IND vs WI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कल दूसरे टेस्ट का पहला मुकबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने कमाल की शुरुआत करते हुए एक बार फिर से वेस्टइंडीज को विकटों के लिए तरसा दिया. कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी ने शानदार खेल दिखाया. हालांकि दोनो ही शतक नहीं लगा सके. अर्धशतक बनाकर ही आउट हो गए. रोहित के बल्ले से 80 और जायसावल के के बल्ले से 57 रन निकले. हालांकि अभी कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. और शतक के नजदीक जाते जा रहे हैं. कोहली अभी 87 के निजी स्कोर पर नाबाद हैं.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम, इस मामले में इंजमाम-उल-हक को पछाड़ा
सभी फैंस को है उम्मीद
कोहली से सभी फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कोहली साल 2018 के बाद से एक बार फिर शतक लगाएंगे. हालांकि कोहली कई बार शतक के पास पहुंचे हैं. पर पास जाकर भी दूर रह जाते थे. अब देखने वाली बात रहती है कि आज कोहली का बल्ला धमाल मचा पाता है या फिर नहीं.
यह भी पढ़ें: एशिया कप ही नहीं पहले भी पाकिस्तान से छिन चुका है ये बड़ा टूर्नामेंट, ICC ने लगाया था बैन
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां मुकाबला
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 99 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें वेस्टइंडीज का पहला भारी है. इन 99 टेस्ट मैचों में से 30 वेस्टइंडीज ने जीते हैं जबकि 23 में भारत को जीत मिली है. जबकि 46 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. हालांकि, पिछले तकरीबन 21 सालों से वेस्टइंडीज को टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ जीत हासिल नहीं हुई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि 100वें मुकाबले कौन सी टीम बाजी मारती है.
भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल