Advertisment

IND vs WI 2nd Test : वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाजी, मुकेश कुमार का डेब्यू

IND vs WI 2nd Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. इस मैच के जरिए विराट कोहली अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND  vs WI 2nd Test : वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाज

IND vs WI 2nd Test : वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाज( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs West Indies 2nd Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंजबाजी करने का फैसला किया है. अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. वहीं युवा खिलाड़ी मुकेश कुमार को डेब्यू करने का मौका मिला है. पहले मुकाबले को भारत ने पारी और 141 रनों से जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करने पर होगी. पहले मुकाबले में रोहित शर्मा और अपना डेब्यू करना वाले यशस्वी जायसवाल के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला था. वहीं आर अश्विन ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी. ऐसे में टीम इंडिया में आज कोई बदलाव होता हुआ नजर नहीं आएगा. 

वहीं भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में खेला जाना वाला यह मुकाबला ऐतिहासिक भी है. दरअसल इस मैच के जरिए भारत और वेस्टइंडीज टीम 100वें टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 99 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 30 वेस्टइंडीज ने जीते हैं जबकि 23 में भारत को जीत मिली है. जबकि 46 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि 100वें मुकाबले कौन सी टीम बाजी मारती है. ऐसा देखा जाए तो वेस्टइंडीज की टीम भारतीय टीम के सामने काफी कमजोर नजर आ रही है. 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli : विराट कोहली के 500वें मैच से पहले BCCI ने दिया खास ट्रिब्यूट, पोस्ट दिल छू लेगा

500वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे कोहली

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी होंगे. कोहली से पहले सिर्फ 3 भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी ही इस आंकड़े (500 International Matches) तक पहुंचे हैं. वहीं कोहली 500 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बनेंगे.

भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: श्रीलंका में कैसा है India vs Pakistan का रिकॉर्ड, 2 सितंबर को होगा आमना-सामना

Virat Kohli Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal Ind Vs Wi IND vs WI 2nd Test india vs west indies 2nd test ind vs wi 2nd test live score virat kohli ind vs wi virat kohli 500th international match rohit sharma ind vs wi
Advertisment
Advertisment