Advertisment

IND vs WI: मैदान पर उतरते ही विराट कोहली के नाम दर्ज होगा ये बड़ा रिकॉर्ड, बन जाएंगे चौथे भारतीय

भारत और वेस्टइंडीज के दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा. विराट कोहली इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
मैदान पर उतरते ही कोहली के नाम दर्ज होगा ये बड़ा रिकॉर्ड

मैदान पर उतरते ही कोहली के नाम दर्ज होगा ये बड़ा रिकॉर्ड( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs West Indies 2nd Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट (IND vs WI 2nd Test) मुकाबला गुरुवार से खेला जाएगा. टीम इंडिया पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में उतरते ही एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे. दरअसल Kohli इस मैच में अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. इससे पहले सिर्फ 3 भारतीय क्रिकेटर ही इस आंकड़े (500 International Matches) तक पहुंचे हैं.

टीम इंडिया ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 3 दिन के अंदर ही एक पारी और 141 रनों से हराया. टीम इंडिया के सामने वेस्टइंडीज काफी कमजोर नजर आ रही है. बता दें कि भारत ने साल 2002 से एक भी टेस्ट वेस्टइंडीज से नहीं हारा है. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं कोहली अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 नहीं खेलेगा टीम इंडिया का ये स्टार बल्लेबाज, संजू सैमसन को मिल सकता है मौका

विराट कोहली से पहले दुनिया से सिर्फ 9 खिलाड़ियों ने ही 500 इंटरनेशनल मैच के आंकड़े को छुआ है. जिसमें 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 664 मैच खेले हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के जयवर्धने है, जिन्होंने 652 मैच खेले. भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो एमएस धोनी ने 538 और द्रविड़ ने 509 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.  

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच के लिए जबरदस्त उत्साह, अहमदाबाद की फ्लाइट टिकट 300 फीसदी बढ़ा

विराट कोहली ने साल 2008 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वह अब तक भारत के लिए 499 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 25461 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट में विराट के बल्ले से कुल 75 शतक निकले हैं. जबकि 8 इंटरनेशनल विकेट भी उनके नाम है.  

Virat Kohli Virat Kohli Records India vs West Indies IND vs WI 2nd Test india vs west indies 2nd test Virat Kohli International Match विराट कोहली इंटरनेशनल मैच IND vs WI 2nd Test date
Advertisment
Advertisment