IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच में आज तीसरा और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पहला वनडे टीम इंडिया और दूसरा वनडे वेस्टइंडीज की टीम जीतने में सफल रही थी. दोनो ही टीमें चाहेंगी कि जीत के साथ टी20 सीरीज में जाया जाए. हालाकि टीम इंडिया के लिए ये वनडे अहम है. अहम इसलिए क्योंकि टीम को दो महीने के बाद विश्व कप 2023 खेलना है. अगर ये सीरीज हाथ से निकल जाती है तो फिर कहीं ना कहीं तैयारियों को बड़ा झटका लग सकता है. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में कौन से तीन बल्लेबाज टीम की जान बन सकते हैं.
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा टीम के लिए एक अहम स्पिनर के तौर पर खेलते हैं. पहले मुकाबले में टीम के गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. लेकिन दूसरे वनडे में टीम को जीत नहीं दिला सके. अब एक बार फिर से रवींद्र जडेजा के ऊपर जिम्मेदारी होगी कि टीम के लिए विकेट निकाल कर दें.
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे थे. लग रहा था कि इस बड़े गेंदबाज का करियर खत्म हो चुका है. पर कुलदीप यादव ने शानदार वापसी करके दिखाई है. विश्व कप 2023 के लिए अपनी जगह कुलदीप यादव पक्की कर रहे हैं. सोने पर सुहागा हो जाएगा अगर आज कुलदीप यादव टीम को जीत दिला जाएं तो.
हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या अभी तक दोनो ही मुकाबलों में फेल रहे हैं. हार्दिक पंड्या दूसरे मुकाबले में कप्तानी भी कर रहे थे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. इसलिए आज के मुकाबले में हार्दिक पंड्या को ऑलराउंड खेल दिखाना ही होगा. साथ गेंदबाजी में भी हार्दिक को कमाल करके दिखाना होगा. आज ये सभी कमी पूरा करने का हार्दिक के पास शानदार मौका है.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन/संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट/मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: CSK का जीत प्रतिशत सबसे अच्छा, लेकिन मुंबई ने नाम की हैं सबसे ज्यादा मुकाबले
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, अल्ज़ारी जोसेफ, ओशेन थॉमस, जेडेन सील्स/यानिक कारिया.
Source : Sports Desk