IND vs WI 3rd ODI Toss Update : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, भारतीय टीम पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरेगी. सीरीज निर्णायक मुकाबले में भी टीम इंडिया ने एक्सपेरिमेंट को जारी रखा है और प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी नहीं हैं. टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. हालांकि, ये मैच जीतना भारत के लिए बहुत अहम है, वरना 17 साल बाद वेस्टइंडीज भारत को वनडे सीरीज में हराने में कामयाब हो जाएगी.
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत : इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स
दांव पर है 17 साल का गोल्डन रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. मैच की शुरुआत तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर की है. मगर, इस मैच में हार्दिक पांड्या हर हाल में अपनी टीम को जी दिलाना चाहेंगे. दरअसल, 17 सालों से टीम इंडिया, वेस्टइंडीज के हाथों वनडे सीरीज नहीं हारी है. ऐसे में यदि आज भारत को हार मिलती है, तो उसका ये बड़ा रिकॉर्ड टूट जाएगा.
ये वनडे सीरीज टीम इंडिया की वर्ल्ड कप तैयारियों के लिहाज से काफी अहम है. ऐसे में इस तरह भारतीय मैनेजमेंट द्वारा लगातार एक्सपेरिमेंट किया जाना, वाकई समझ से परे है. बता दें, तीसरे वनडे मैच में भारत की प्लेइंग-XI में उमरान मलिक की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को जगह मिली है. वहीं जयदेव उनादकट की जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया है.