IND vs WI Toss Update : भारत और वेस्टइंडीज के बीच T20I सीरीज का चौथा मुकाबला सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला जाना है. जहां, टॉस जीतकर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, हार्दिक एंड कंपनी पहले गेंदबाजी करती नजर आएगी. इस सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम के लिए जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि अभी भी कैरेबियाई टीम 2-1 से सीरीज में आगे है.
प्लेइंग-XI में 3 बड़े बदलाव के साथ उतरी वेस्टइंडीज
Huddle talk ✅
LIVE Action coming up 🔜
Follow the match - https://t.co/kOE4w9V1l0#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/zmAGzIuNSD
— BCCI (@BCCI) August 12, 2023
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने चौथे टी-20 मैच की प्लेइंग-इलेवन में 3 बदलाव किए हैं. जेसन होल्डर, शे होप और ओडिएन स्मिथ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. जबकि जॉन्सन चार्ल्स, रोस्टन चेज को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इसके अलावा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो हार्दिक पांड्या सेम टीम के साथ उतरे हैं.
फ्लोरिडा में खेले जाने वाले दोनों ही टी-20 मुकाबलों में टीम इंडिया को बेस्ट देकर जीत दर्ज करनी होगी. चूंकि, वेस्टइंडीज के पास अभी भी सीरीज में 2-1 की बढ़त है. ऐसे में यहां से यदि भारतीय टीम एक भी मैच हारती है, तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी.
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
A look at #TeamIndia's Playing XI for the 4th #WIvIND T20I 👌
Follow the match 👇
— BCCI (@BCCI) August 12, 2023
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रोवमैन पॉवेल (सी), शिम्रोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, ओबेड मैककॉय
टीम इंडिया : यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार
Source : Sports Desk