IND vs WI 4th T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा T20 मुकाबला कल खेला जाना है. वेस्टइंडीज की टीम इस समय 2-1 से आगे चल रही है. यानी टीम इंडिया को कल का मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है, अगर टीम हार जाती है तो सीरीज भी हाथ से चली जाएगी. इसलिए कोई भी गलती टीम इंडिया को अब आने वाले दो मुकाबले में नहीं करनी है. आपको बताते हैं उस एक प्लान और उन दो खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया के लिए सीरीज लेवल पर ला सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: 'तुझे ड्रेसिंग रूम में बताता हूं', देखिए सूर्या और तिलक के बीच मजेदार बातचीत
सूर्यकुमार यादव
पहले खिलाड़ी की बात करें तो वह नाम है सूर्यकुमार यादव का. सूर्यकुमार यादव ने तीसरे T20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी. जिसका नतीजा यह रहा की टीम इंडिया T20 सीरीज में पहला मुकाबला जीतने में सफल रही. अभी एर बार फिर से सूर्यकुमार यादव पर जिम्मेदारी रहेगी कि टीम इंडिया को मुश्किल समय से मिडिल ऑर्डर में बाहर निकालें.
कुलदीप यादव
दूसरे बड़े खिलाड़ी रहेंगे कुलदीप यादव. जिस तरीके से वेस्टइंडीज में स्पिनर अपना जलवा बिखेर रहे हैंं. कहीं ना कहीं आने वाले दोनों मैचों में कुलदीप यादव एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं. इसलिए जब भी टीम इंडिया को विकेट की जरूरत हो तो वहां पर कुलदीप यादव को अपनी फिरकी का इस्तेमाल अच्छे से करना है.
यह भी पढ़ें: IND vs WI : तिलक वर्मा को फिफ्टी के लिए चाहिए था 1 रन, हार्दिक ने छक्का लगाकर दिलाई जीत, बुरी तरह भड़के फैंस
ये प्लान दिला सकता है बड़ी जीत
अब बात अगर प्लान की करें तो सिंपल फंडा है, शुरुआत में विकेट अपने हाथ में रखने हैं जिससे बाद के स्लॉग ओवर में अच्छी खासी बल्लेबाजी की जा सके. साथ में जब गेंदबाजी हो रही हो तो शुरुआती 5 ओवर में 1 से 2 विकेट टीम इंडिया को झटकने होंगे, तभी जाकर वेस्टइंडीज पर प्रेशर बनेगा.
Source : Sports Desk