Aakash Chopra On Hardik Pandya : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वापसी की और अहम जीत दर्ज की थी. मगर, उस मैच में मिली जीत से अधिक चर्चा में रहे हार्दिक पांड्या. जी हां, हार्दिक ने 18वें ओवर की 5वीं बॉल पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी थी. जबकि दूसरे छोर पर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा 49 के स्कोर पर नाबाद थे. ऐसे में Hardik Pandya द्वारा सिक्स लगाना फैंस को रास नहीं आया और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई. हालांकि, अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा हार्दिक के सपोर्ट में उतर आए हैं और उन्होंने एमएस धोनी से जोड़ते हुए एक बड़ा बयान दिया है...
Hardik Pandya को लेकर क्या बोले आकाश चोपड़ा ?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने Hardik Pandya को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि, "हार्दिक को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया है. उनकी बहुत आलोचना हुई है, लेकिन फिर एक और आइडियोलॉजी है कि आप एक अचीवमेंट के बारे में इतना शोर क्यों मचा रहे हैं? मुझे याद है कि MS धोनी ने एक बॉल को रोकर, दूसरे छोर पर मौजूद विराट कोहली को मैच खत्म करने का मौका दिया था. तो वह धोनी थे ना, लेकिन हार्दिक को धोनी बनने की जरूरत नहीं है. उन्हें ऐसा करने या वैसा बनने की जरूरत नहीं है भले ही क्यों ना वो धोनी को अपना आइडियल मानते हों.''
ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पोस्ट से 11.45 करोड़ नहीं कमाते विराट, खुद सामने आकर बताई सच्चाई
7 विकेट से जीता था मैच
5 मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में टीम इंडिया को करारी हार मिली थी. इसके बाद तीसरे मैच में भारत ने वापसी की और 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. मुकाबले की बात करें, तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था. जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया था.
Source : Sports Desk