IND vs WI Heat To Head : भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां, दोनों टीमों के बीच 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाने वाला है. इसी सीरीज के साथ भारत WTC के नए चक्र में अपनी शुरुआत करेगा. अगर हेड टू हेड आंकड़ों पर गौर करें, तो ये कहना गलत नहीं होगा की भारतीय टीम इस सीरीज को आसानी से जीत लेगी. तो आइए WI vs IND के हेड टू हेड पर गौर करते हैं...
21 सालों से नहीं हारा भारत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली ये 2 मैचों की टेस्ट सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अहम है, क्योंकि ये WTC के नए चक्र का हिस्सा है. मगर, इस सीरीज में भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है, क्योंकि टीम इंडिया पिछले 21 सालों से वेस्टइंडीज के हाथों टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. जी हां, 2002 में आखिरी बार भारतीय टीम को विंडीज से हार मिली थी. इसके बाद से IND vs WI के बीच 8 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं, जिसमें भारत ने सभी में बाजी मारी है. भारत ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद वेस्टइंडीज का दौरा किया था, जहां भारत ने टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें : रांची के इस बोर्डिंग स्कूल में पढ़ती हैं जीवा, मंथली फीस जानकर चकरा जाएगा सिर
वेस्टइंडीज ने अब तक भारत के साथ कुल 98 मैच खेले हैं, जिसमें 30 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है, वहीं 22 मैच में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है. 46 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. बताते चलें, 2 बार की वर्ल्ड कप चैंपियन रही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा है. क्वालीफायर राउंड से ही विंडीज बाहर हो गया है. जी हां, पहली बार ऐसा होगा जब वर्ल्ड कप बिना वेस्टइंडीज के खेला जाएगा.