भारतीय टीम ने रविवार को यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से मात दी. यह दोनों देश पहली बार भारतीय सरजमीं पर टी-20 सीरीज खेल रहे हैं. मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने जीत दर्ज करने के पीछे का राज खोला है.
कुलदीप ने कहा कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत की पहले टी20 इंटरनैशनल में जीत के पीछे ईडन गार्डन्स की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होने का बहुत बड़ा फायदा मिला.
कुलदीप ने मैच के बाद कहा, 'जब आपने किसी एक मैदान पर कई मैच खेले हों, तो उसका बहुत अधिक फायदा मिलता है. आप विकेट, आउटफील्ड आदि से अच्छी तरह से परिचित होते हो. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. जैसे मुझे पता था कि अगर आप इस पिच पर अपनी गति बदलते हैं, तो आपको इसका फायदा मिलेगा. इससे मुझे काफी मदद मिली और मेरा आत्मविश्वास बढ़ा.'
और पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि कौन है क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच का किंग?, देखें इतिहास
उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि गेंद ग्रिप बनाएगी और टर्न नहीं लेगी और ऐसे में उन्होंने 13 रन देकर 3 विकेट लिए. कुलदीप के इस प्रदर्शन की बदौलत वेस्ट इंडीज 8 विकेट पर 109 रन ही बना सका.
उनके शानदार प्रदर्शन के लिए कुलदीप को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
कुलदीप ने लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी खास गेंद की जिसने बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. उन्होंने कहा कि वह अंडर-19 के दिनों से इस पर काम कर रहे थे.
कुलदीप ने कहा, 'मैंने 4-5 पांच साल पहले नेट्स पर इस गेंद का अभ्यास शुरू कर दिया था. पिछली सीरीज में भी कुछ अवसरों पर मैंने इस गेंद का उपयोग किया. इस गेंद को लेकर आश्वस्त होता जा रहा हूं और मैच की परिस्थितियों के अनुसार इसका उपयोग कर रहा हूं. टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज की लय तोड़ने के लिए इस तरह की गेंद करनी होती है. इससे बल्लेबाज का बल्ला कुंद हो सकता है.'
और पढ़ें: IND vs WI लखनऊ T20i: 24 साल मेजबानी को तैयार शहर-ए-अवध लखनऊ
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा को 6 के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस ने अपना शिकार बनाया. हालांकि दिनेश कार्तिक के 31 रन नाबाद के चलते भारत को जीत हासिल हुई.
कुलदीप ने कहा, 'कई बार 110 रन का लक्ष्य भी मुश्किल बन जाता है. ईडन गार्डन्स में दूसरी पारी में गेंद स्विंग ले रही थी. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और हमारे लिए मुश्किलें पैदा की.'
कार्तिक के खेल पर कुलदीप ने कहा, 'कार्तिक ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. परिस्थितियां उनके अनुकूल थी. पिछले सत्र में उन्होंने केकेआर की अगुवाई की और इसलिए वह परिस्थितियों से अच्छी तरह अवगत थे.'
Source : News Nation Bureau