INDvWI: कुलदीप यादव की गेंदों को नहीं समझ पाए हैं हमारे बल्लेबाज- रामदीन

रामदीन ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मौजूदा परिस्थितियों में टीम तैयार करना मुश्किल है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
INDvWI: कुलदीप यादव की गेंदों को नहीं समझ पाए हैं हमारे बल्लेबाज- रामदीन

वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन (Twitter)

Advertisment

वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन (Dinesh Ramdin) का मानना है कि भारत में टी20 सीरीज में हार का मुख्य कारण उनके शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की गेंदों को नहीं समझ पाना है. वेस्ट इंडीज की टीम दो वनडे को छोड़कर किसी भी मैच में भारत को चुनौती नहीं दे पाई. भारत ने उसे टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज में आसानी से पराजित किया और इन तीनों प्रारूपों में कुलदीप उसके लिए सिरदर्द बने रहे.

रामदीन ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मौजूदा परिस्थितियों में टीम तैयार करना मुश्किल है. अगर आप हमारे टी20 खिलाड़ियों को देखो तो उनकी दुनिया भर में मांग है और इस मामले में हम परेशानी भी झेल रहे हैं. हमारे सीनियर खिलाड़ी दौरे पर नहीं आए और यही वजह है कि हम इस सीरीज में 0-2 से पीछे हैं.’

वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंदों को भी नहीं समझ पाए और रामदीन ने कहा कि भारत का तीनों सीरीज में दबदबा बनाए रखने का एक कारण यह भी है.

और पढ़ें: PAKvNZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने किया टेस्ट टीम का ऐलान, पहली बार शाहीन अफरीदी शामिल 

उन्होंने कहा, ‘हमारे बल्लेबाज उनकी (कुलदीप) गेंदों को नहीं समझ पाए और असल में बीच के ओवरों में वह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती रहे. दुर्भाग्य से हम उनका तोड़ नहीं ढूंढ पाए.’

रामदीन ने कहा कि यह निराशाजनक है कि वर्ल्ड टी20 चैंपियन होने के बावजूद टीम छोटे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई.

उन्होंने कहा, ‘हमने सीरीज का पहला मैच ईडन गार्डन्स में खेला जहां हमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन हम परिस्थितियों से सामंजस्य नहीं बैठा पाए.’

और पढ़ें: अगर खिलाड़ी चाहे तो बना सकता क्रिकेट और विज्ञापन के बीच संतुलन: विराट कोहली 

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल और प्रभावशाली स्पिनर सुनील नारायण इस समय टीम में शामिल नहीं हैं. ड्वेन ब्रावो ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

Source : News Nation Bureau

Kuldeep Yadav India vs West Indies t20 series Denesh Ramdin INDvWI
Advertisment
Advertisment
Advertisment