Advertisment

INDvsWI: रोहित शर्मा का साथ हो तो बल्लेबाजी आसान होती है: विराट कोहली

भारत ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया. कोहली ने 140 रनों की शानदार पारी खेली जबकि शर्मा नाबाद 152 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
INDvsWI: रोहित शर्मा का साथ हो तो बल्लेबाजी आसान होती है: विराट कोहली

भारत बनाम वेस्टइंडीज

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद माना कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पिच पर मौजूद होने से बल्लेबाज और आसान हो जाती है.

भारत ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया. कोहली ने 140 रनों की शानदार पारी खेली जबकि शर्मा नाबाद 152 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोहली को उनकी दमदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

कोहली ने मैच के बाद कहा, 'यह जीत हमारे लिए शानदार रही. मैं समझता हूं कि वेस्टइंडीज ने भी बेहतरीन बल्लेबाज की और 320 से ऊपर का लक्ष्य हमेशा मुश्किल होता है लेकिन हम जानते थे कि अगर एक अच्छी साझेदारी हुई तो हम मैच जीत जाएंगे.'

और पढ़ें: INDvsWI: रोहित शर्मा और कप्तान कोहली की शतक की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया 

कोहली ने कहा, 'दूसरे छोर में रोहित हो तो बल्लेबाजी आसान हो जाती है. ऐसा बहुत कम होता है कि रोहित क्रीज पर मौजूद दूसरे बल्लेबाज से धीमी बल्लेबाजी करे. शीर्ष तीन बल्लेबाजों में से मुझे एंकर रोल निभाना पसंद लेकिन आज मैं अच्छा महसूस कर रहा था और मैंने रोहित से कहा कि वह एंकर रोल निभाए. मरे पवेलियन लौटने के बाद उन्होंने तेज बल्लेबाजी की और अंबाती रायडू ने एंकर रोल निभाया.'

और पढ़ें: #MeToo Campaign: यौन उत्पीड़न के खिलाफ ICC सख्त, खिलाड़ियों के लिए बनाई नई पॉलिसी 

दूसरा वनडे मुकाबला 24 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.

Source : IANS

Virat Kohli Rohit Sharma Ind Vs Wi India vs West Indies india vs west indies 1st odi
Advertisment
Advertisment
Advertisment