INDvsWI: जानें विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के साथ मैच टाई होने पर क्या बोले भारतीय कप्तान विराट कोहली?

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम भी 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 321 रन ही बना सकी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
INDvsWI: जानें विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के साथ मैच टाई होने पर क्या बोले भारतीय कप्तान विराट कोहली?

Ind vs WI: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज साई होप (Source- ICC Twitter)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वेस्टइंडीज की टीम ने अच्छी क्रिकेट खेली जिसके चलते वे मैच टाई कराने में सफल रहे. भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां बुधवार को डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेला गया दूसरा मैच टाई रहा.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम भी 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 321 रन ही बना सकी.

कोहली ने मैच के बाद कहा, 'सबसे पहले, मैं यह कहना चाहूंगा कि यह एक बहुत अच्छा मैच था. वेस्टइंडीज को इसका श्रेय जाना चाहिए जिन्होंने अच्छी क्रिकेट खेली, खासकर दूसरी पारी के बाद जब उनके तीन विकेट जल्दी आउट हो गए और फिर हेटमेर तथा होप ने मैच बना दिया.'

और पढ़ें: पाकिस्तान टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में एंडरसन, फिलिप्स 

कोहली ने इस मैच में सबसे तेज अपने 10,000 रन पूरे कर लिए.

उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी इस पारी और 10,000 की उपलब्धि को छूने पर गर्व है. यह कुछ ऐसा था जिसके बारे में मैंने मैच से पहले ही सोच रखा था. इस पिच हर कोई कोई पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा क्योंकि यहां मौसम गर्म था और बाद में आपको रनों का बचाव करना था.'

और पढ़ें: IND vs WI 2nd ODI: मैदान में उतरते ही भारत ने बना दिया ये रिकॉर्ड

कोहली ने कहा, 'मैंने पूरी तरह से इस मैच का आनंद लिया. वेस्टइंडीज ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे वे इस मैच को ड्रॉ कराने के हकदार थे. आज का मैच हमारे लिए चुनौतीपूर्ण था. जब रन रेट छह के नीचे गिर गया था मैंने सोचा कि वे एक मजबूत स्थिति में हैं. लेकिन कुलदीप, चहल, उमेश और शमी ने अच्छी गेंदबाजी की.'

Source : IANS

Rishabh Pant Virat Kohli Rohit Sharma mahendra-singh-dhoni Ravindra Jadeja india vs west indies 2nd odi
Advertisment
Advertisment
Advertisment