Ishan Kishan Record : त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी की. ईशान किशन (Ishan Kishan) 77 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन जाते-जाते वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए. उन्होंने, 3 मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीनों मैचों में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. वो ऐसा करने वाले भारत के दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं.
Ishan Kishan का बड़ा कारनामा
ईशान किशन ने तीसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की. ओपनिंग करने आए ईशान ने 64 गेंदों पर 77 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के जड़े. इसी के साथ ईशान वनडे सीरीज के सभी 3 मैचों में अर्धशतक लगाने वाले टीम इंडिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा महेंद्र सिंह धोनी ने किया था. माही ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में सभी मैचों में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का कारनामा किया था. बता दें, वेस्टइंडीज के साथ खेली गई वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों में ईशान ने पहले मैच में 52(46) रन बनाए थे. वहीं दूसरे वनडे में 55(55) रन बनाकर आउट हुए थे.
अगर ओवरऑल देखें, तो वनडे सीरीज में ऐसा करने वाले ईशान 6वें खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले कृष्णप्पाचारी श्रीकांत (1982), दिलीप वेंगसरकर (1985), मोहम्मद अजहरुद्दीन (1993) और श्रेयस अय्यर ने साल 2020 में ये कारनामा किया था.
ईशान किशन जिस फॉर्म में है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि बैक टू बैक प्रदर्शन करके वह मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं. हालांकि, सवाल ये भी है कि यदि उन्हें मौका मिलता है, तो वह किसकी जगह लेंगे? लेकिन, अगर वह आगे भी ऐसे ही रन बनाते रहे, तो उन्हें मेगा इवेंट के लिए टीम में यकीनन चुना जा सकता है.