IND vs WI Test In Dominica: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा. यह मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा खेला जाएगा. इस मैदान पर साल 2011 में आखिरी बार टीम इंडिया ने टेस्ट मैच खेला था. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और मै मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ भी उस मैच में टीम इंडिया का हिस्सा थे. वह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
इसी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इस मैच में विराट कोहली ने एक पारी में बल्लेबाजी की थी और 30 रन बनाए थे. वहीं राहुल द्रविड़ ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 34 रन बनाए थे. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 204 रन बनाए थे. जवाब में इंडिया ने पहली पारी में 347 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में वापसी करते हुए 322 रन बनाए. फिर चौथी पारी में टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 94 रन बनाए और मैच ड्रॉ करवा लिया था.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: विराट कोहली ने हासिल की खास उपलब्धि, इस मामले में टॉप पर पहुंचे
वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 साल से जीतता आ रहा है भारत
साल 2002-03: भारत 2-0 से सीरीज जीता
साल 2006: भारत 1-0 से सीरीज जीता
साल 2011: भारत 1-0 से सीरीज जीता
साल 2011-12: भारत 2-0 से सीरीज जीता
साल 2013-14: भारत 2-0 से सीरीज जीता
साल 2016: भारत 2-0 से सीरीज जीता
साल 2018-19: भारत 2-0 से सीरीज जीता
साल 2019: भारत 2-0 से सीरीज जीता
वेस्टइंडीज का पलड़ा भारत के ऊपर भारी
वेस्टइंडीज ने अब तक भारत के साथ कुल 98 मैच खेले हैं, जिसमें से 30 मैचों में केरैबियाई टीम ने जीत दर्ज की है, वहीं 22 मैच में भारत को जीत हासिल हुई है. जबकि 46 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. बताते चलें, 2 बार की वर्ल्ड कप चैंपियन रही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा है. क्वालीफायर राउंड से ही विंडीज बाहर हो गया है. जी हां, पहली बार ऐसा होगा जब वर्ल्ड कप बिना वेस्टइंडीज के खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.