भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI Cricket Match) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का अंतिम मैच आज तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में खेला जाएगा. अगर यह मैच भारत जीत जाता है तो सीरीज उसके हाथ में हाेगी. लेकिन अगर भारत यह मैच हार जाता है तो भी सीरीज (Cricket records) बराबर ही होगी भारत सीरीज में हारेगा नहीं. 5 मैचों की इस सीरीज में अभी तक 4 मैच हो चुके हैं, जिसमें से भारत 2-1 से आगे है. इस सीरीज में एक मैच टाई हो गया था. अभी तक यह सीरीज काफी रोचक हो रही है, ज्यादातर मैचों में ढेरो रिकॉर्ड बन रहे हैं. इस मैच में भी कई रिकॉर्ड बन सकते हैं.
मैच शुरू होने का समय
भारत बनाम वेस्टइंडीज ((IND vs WI Cricket Match)) के बीच पांचवां वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा.
पहले डालें दोनों टीमों पर एक नजर
भारत : विराट कोहली (कप्तान) (Virat Kohli), रोहित शर्मा (उप कप्तान) (Rohit Sharma), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर) (Mahendra Singh Dhoni), केदार जाधव (Kedar Jadhav), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), युजवेंद्र चहल (Yuswendra Chahal), भुवनेश्वर कुमार (Bhubaneswar Kumar), जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah), खलील अहमद (Khalil Ahmed), उमेश यादव (Umesh Yadav), लोकेश राहुल (Lokesh Rahul), मनीष पांडेय (Manish Pandey).
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), फाबियन एलन, सुनील एम्ब्रीस, देवेंद्र बिशू, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप (विकेटकीपर), अलजारी जोसेफ, एविन लेविस, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, केमार रोच, मर्लोन सैमुअल्स, ओशेन थॉमस.
और पढ़ें : रन बनाने से भी तेज है विराट कोहली की कमाई का रिकॉर्ड, जानें कहां से आती है कितनी इनकम!
जानें कौन कौन से बन सकते हैं रिकॉर्ड
धोनी हो सकते हैं 10 हजारी
महेंद्र सिंह धोनी यूं तो वनडे क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं, लेकिन भारत की ओर से खेलते हुए उन्होंने 328 वनडे में 49.74 की औसत से 9999 रन ही बनाए हैं. वे वर्ल्ड इलेवन की तरफ से भी खेले हैं. पांचवें वनडे में यदि उन्होंने एक रन भी बना लिया तो वे अपने देश की ओर से खेलते हुए 10 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन जाएंगे.
ये हैं धोनी से आगे
-सचिन तेंडुलकर 18426 रन
-राहुल द्रविड़ 10768 रन
-सौरव गांगुली 11221 रन
-विराट कोहली 10199 रन
शिखर धवन भी बन सकते हैं पांच हजारी
शिखर धवन के 114 वनडे में 4929 रन हो गए हैं. तिरुवनंतपुरम में यदि वे 71 रन और बना लेते हैं, तो टीम के लिए पांच हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 13वें भारतीय बन जाएंगे.
शिखर से आगे कौन कौन
-सचिन तेंडुलकर 18426 रन
-राहुल द्रविड़ 10768 रन
-सौरव गांगुली 11221 रन
-विराट कोहली 10199 रन
-मोहम्मद अजहरुद्दीन 9378 रन
-युवराज सिंह 8609 रन
-वीरेंद्र सहवाग 7995 रन
-रोहित शर्मा 7391 रन
-सुरेश रैना 5615 रन
-अजय जडेजा 5359 रन
-गौतम गंभीर 5238 रन
और पढ़ें : कप्तान विराट कोहली की खास मांग पर COA की सफाई, कहा- अभी कोई फैसला नहीं
रोहित भी बना सकते हैं रिकॉर्ड
रोहित शर्मा इस सीरीज में दो शतक लगा चुके हैं. यदि वे आखिरी वनडे में भी शतक लगाने में सफल रहते हैं, तो सौरव गांगुली के 22 वनडे शतक की बराबरी कर लेंगे और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीयों में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे.
Source : News Nation Bureau