IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा T20I मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने 178/8 रन का स्कोर खड़ा किया है. अब यदि टीम इंडिया को इस सीरीज में बने रहना है और मैच को जीतना है, तो 179 रनों का मुश्किल लक्ष्य को हासिल करना होगा. भारतीय गेंदबाजों की बात करें, तो एक बार फिर कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह ने किफायती गेंदबाजी की और अहम विकेट चटकाए.
वेस्टइंडीज ने बनाया 178/8 का स्कोर
टॉस जीतकरर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. पावर प्ले में ही टीम के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए.अर्शदीप सिंह ने काइल मेयर्स को 17(7) और ब्रेंडन किंग को 18(16) पर चलता किया. निकोलस पूरन और कप्तान रोवमैन पॉवेल को कुलदीप यादव ने 1-1 के स्कोर पर एक ही ओवर में आउट कर दिया. वहीं शे होप ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी की ओर बढ़ रहे थे, जिन्हें शे होप ने 45(29) के स्कोर पर आउट किया. रोमारियो शेफर्ट 9, जेसन होल्डन 3 पर पवेलियन लौटे.
लेकिन शिमरॉन हेटमायर ने भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए कमाल की बल्लेबाजी की. लेकिन 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर अर्शदीप ने 61(39) पर खेल रहे हेटमायर को चलता कर दिया. आखिर में ओडियन स्मिथ 15(12) रन और अकील हुसैन 5(2) के स्कोर पर नाबाद रहे. इस तरह वेस्टइंडीज टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. टीम इंडिया के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होने वाला है.
ये भी पढ़ें :
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रोवमैन पॉवेल (सी), शिम्रोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, ओबेड मैककॉय
टीम इंडिया : यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार
Source : Sports Desk