IND vs WI: रिषभ पंत के चयन पर MSK ने दी सफाई, कहा- चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन की सोच एक सी

पंत ने अपने पिछले दो टेस्ट मैचों में 114 और 92 रन की पारी खेली थी, उन्होंने सफेद गेंद के अपने प्रदर्शन के बूते टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के कवर पर शामिल किए गए दिनेश कार्तिक की जगह ली.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs WI: रिषभ पंत के चयन पर MSK ने दी सफाई, कहा- चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन की सोच एक सी

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद

Advertisment

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को गुरुवार को पहली बार भारतीय एकदिवसीय टीम में चुना गया. राष्ट्रीय चयन समिति ने भविष्य की योजना बनाते हुए उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिए टीम में शामिल किया. पंत ने अपने पिछले दो टेस्ट मैचों में 114 और 92 रन की पारी खेली थी, उन्होंने सफेद गेंद के अपने प्रदर्शन के बूते टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के कवर पर शामिल किए गए दिनेश कार्तिक की जगह ली.

उम्मीद है कि उनकी मौजूदगी से भारतीय वनडे टीम के मध्यक्रम की परेशानियों को दूर करने में मदद मिलेगी. यह पूछने पर कि पंत पूरी तरह से बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे तो मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘हां, निश्चित रूप से लेकिन अगर जरूरत पड़ेगी तो वह बैक-अप विकेटकीपर भी होंगे.’

विश्व कप तक धोनी विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद बने रहेंगे, लेकिन प्रसाद ने संकेत दिए कि पंत भविष्य की योजना है.

और पढ़ें: Ind vs WI: भारत ने पहले 2 वनडे मैचों के लिए की टीम की घोषणा, रिषभ पंत और खलील अहमद शामिल

उन्होंने कहा, ‘यह सोचने की जरूरत नहीं कि हमारा नंबर एक विकेटकीपर (धोनी) कौन है. दूसरे विकेटकीपर की तलाश में हमने डीके (दिनेश कातिक) को मौका दिया और अब हम ऋषभ पंत को मौका दे रहे हैं. उचित समय पर हम फैसला करेंगे कि दोनों में से सर्वश्रेष्ठ कौन है.’

प्रसाद ने संकेत दिया कि मध्यक्रम के दो स्थानों के लिए उन्होंने दो खिलाड़ियों के नामों पर विचार किया है. मोहम्मद शमी का शामिल किया जाना भी दिलचस्प रहा जिन्होंने अपना पिछला वनडे मुकाबला बीते साल सितंबर में खेला था. उन्हें तीसरे तेज गेंदबाज विकल्प के तौर पर देखा जाएगा.

प्रसाद ने कहा, ‘मैं पिछले कुछ समय से कह रहा हूं कि हम विश्व कप का पहला मैच खेलने से पहले अब केवल 18 वनडे दूर हैं इसलिए हमें अपने तेज गेंदबाजों को भी ढूंढने की जरुरत है और इस प्रक्रिया के तहत हमने शमी को चुना है.’

पता चला है कि कप्तान विराट कोहली सभी पांच वनडे खेलेंगे जिन्हें एशिया कप के लिए आराम दिया गया था. भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के सीरीज के दूसरे चरण के दौरान वापसी करने की उम्मीद है.

और पढ़ें: IND vs WI: खराब गेंद से नाखुश विराट कोहली ने BCCI से की गेंद बदलने की मांग, कहा- भारतीय नहीं इंग्लिश बॉल चाहिए 

मुख्य चयनकर्ता ने यह भी कहा कि धोनी विजय हजारे ट्रोफी के नॉकआउट चरण में हिस्सा लेंगे और झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने कहा, ‘वह (धोनी) नॉकआउट में खेलेंगे. अंबाती रायुडू के बारे में, मुझे पुष्टि करनी होगी.’

उन्होंने हार्दिक पंड्या की चोट के बारे में अपडेट दी जो नवंबर के दूसरे हफ्ते तक उपलब्ध नहीं हो पाएंगे, क्योंकि उनके पीठ में चोट है.

लाल-गेंद के क्रिकेट में उनके भविष्य के बारे में प्रसाद ने कहा, ‘यह सब उनकी चोट से उबरने की प्रक्रिया पर निर्भर करेगा. उचित समय पर ही हम जवाब दे सकते हैं जब वह चोट से उबर जाएगा.’

और पढ़ें: #MeToo: यौन उत्पीडन के आरोप में फंसे श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा, महिला ने कहा- बिस्तर पर धकेल मेरे ऊपर चढ़ गए थे 

केदार जाधव के बारे में पता चला है कि वह अंतिम तीन वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे, क्योंकि वह अब भी हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे हैं. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में शुरू होगी.

पहले दो वनडे के लिए टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल.

Source : News Nation Bureau

Cricket News MSK Prasad Murali Vijay Karun Nair India Cricket Team Selection
Advertisment
Advertisment
Advertisment