IND vs WI: टीम इंडिया में इस दिग्गज को मिली जगह, करेगा ओपनिंग

बीसीसीआई ने वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में ईशान किशन को शामिल किया है. ईशान किशन से पहले टीम में मयंक अग्रवाल को भी शामिल किया गया था.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Ishan Kishan

Ishan Kishan ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ 6 फरवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. वनडे सीरीज (ODI Series) से पहले कल ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सहित टीम इंडिया के कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए. जिसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि भारतीय टीम (Team India) में इन खिलाड़ियों की जगह दूसरे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. बीसीसीआई (BCCI) ने वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में ईशान किशन (Ishaan Kishan) को शामिल किया है. ईशान किशन से पहले टीम में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को भी शामिल किया गया था. 

आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे. टीम इंडिया पर कोरोना का विस्फोट हुआ है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) कोरोना संक्रमित हुए हैं.  

ईशान किशन (Ishan Kishan) के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो ईशान किशन भारत के लिये अब तक दो वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 60 रन निकले हैं. जबकि ईशान किशन पिछले साल आईपीएल में जबदस्त फॉर्म में नजर आये थे, इसके अलावा टी-20 में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. उनके इसी प्रदर्शन की बदौलत ईशान किशन भारतीय टीम में जगह मिली है. 

यह भी पढ़ें: IPL में 60 नहीं अब खेले जाएंगे इतने मैच, BCCI को फायदा

भारतीय टीम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी, दूसरा मुकाबला 9 फरवरी और तीसरा मुकाबला 11 फरवरी को खेलेगी. 

Rohit Sharma bcci shikhar-dhawan ishan-kishan Ind Vs Wi Mayank Agrwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment