IND vs WI: भारत इस समय वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा है. टेस्ट मुकाबला भले ही कल शुरू हुआ हो, पर भारत की पकड़ मजबूत हो गई है. वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 150 रव का स्कोर ही खड़ा कर पाई. और जबाव में भारत ने 80 रन का स्कोर बिना किसी विकेट के बना लिया है. यानी कह सकते हैं कि भारत के लिए जीत अब ज्यादा दूर नहीं है. ये सब मुमकिन हो पाया है अश्विन की वजह से. अश्विन ने इस पारी में 5 विकेट अपने नाम करके सीरीज का आगाज शानदार किया है.
अश्विन अब बस अनिल कुंबले और हरभजन सिंह से हैं पीछे
इस मैच में Ashwin ने 3 विकेट हासिल करते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे कर लिए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर अनिल कुंबले और दूसरे पर हरभजन सिंह हैं. अनिल कुंबले-हरभजन के नाम है 700 से अधिक विकेट भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के नाम है. कुंबले ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 956 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं. वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह दूसरे नंबर पर हैं. भज्जी ने 711 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs WI : विंडीज सीरीज में कोहली के सामने होगी बड़ी चुनौती, 5 साल से नहीं कर पाए हैं ये कारनामा
तीन दिन में ही समाप्त हो सकता है पहला टेस्ट मुकाबला
अश्विन के इस शानदार खेल को देखकर यही कहा जा सकता है कि ये टेस्ट मैच ज्यादा से ज्यादा 3 दिन ही चलने की उम्मीद है. टीम इंडिया के लिए ज्यादा कुछ इस मुकाबले में करने को कुछ नहीं है. टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही इस बात अंदेशा था. देखने वाली बात रहती है विश्व कप के लिए टीम इंडिया किस तरह से यहां पर तैयारी कर पाती है.