West Indies vs India T20 2023 : भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज गंवा दी. भारत को हराकर वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया. 13 अगस्त को खेले गए पांचवे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज पर भी कब्जा जमाया. लगातार दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया भारतीय खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहे थे. लेकिन 5वें और फाइनल मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को छोड़कर किसी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला. वहीं इस सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने का मौका मिला, लेकिन वह खुद को साबित नहीं कर पाए. जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हो रही है.
क्यों लगातार फ्लॉप हो रहे हैं संजू?
संजू सैमसन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में और फिर टी20 दोनों सीरीज में फ्लॉप रहे. उनके फ्लॉप होने की एक वजह उनकी बैटिंग ऑर्डर हो सकती है. दरअसल आईपीएल में सैमसन Rajasthan Royals के लिए लगातार नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन टीम इंडिया में उन्हें पांचवे या फिर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने को मिलता है. ऐसे में उन्हें क्रीज पर सेट होने के लिए कम समय मिलता है.
यह भी पढ़ें: IPL के ही अच्छे कैप्टन हैं हार्दिक, टीम इंडिया की तो डुबा देंगे नइय्या, आंकड़े गवाह
धोनी से ज्यादा संजू सैमसन की है आईपीएल सैलरी
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान संजू सैमसन को 14 करोड़ सैलरी देती है. जबकि आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवा खिताब दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की सैलरी संजू सैमसन से कम है. CSK धोनी को सैलरी के तौर पर 12 करोड़ देती है, लेकिन सैमसन को 14 करोड़ रुपये मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में LSG को छोड़ दूसरी टीम से खेलेंगे केएल राहुल! इस वजह से लेंगे बड़ा फैसला