India vs West Indies 1st Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के स्क्वाड में ईशान किशन और केएस भरत दोनों को मौका मिला है. ऐसे में देखना होगा कि कप्तान और कोच किस खिलाड़ी को मौका देते हैं. खैर, मुकाबला 12 जुलाई से है तो टीम वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. सभी खिलाड़ी फ्रेश नजर आ रहे हैं. इस सीरीज से पहले टीम को एक महीने का ब्रेक मिल चुका है.
ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : क्या है राउंड रॉबिन फॉर्मेट? टीम इंडिया को क्यों रहना होगा अधिक सावधान
इसी बीच टीम के साथ कप्तान रोहित के साथ विराट कोहली टीम के साथ जुड़ गए हैं. विराट जहां लंदन में छुट्टी मना रहे थे. वहीं रोहित पेरिस में थे. कल दोनो ही टीम के साथ जुड़ गए हैं. इसलिए कहा जा रहा है कि सीरीज से पहले टीम इंडिया के दो हीरो टीम के साथ मिल गए हैं. बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक पोस्ट भी किया है.
ये भी पढ़ें : कहां से आता है धोनी के ब्रेकफास्ट के लिए इतना महंगा अंडा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!
वेस्टइंडीज टूर के लिए भारतीय टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
टीम इंडिया का वेस्टइंडीज का दौरा (IND vs WI)
टेस्ट सीरीज
- 12-16 जुलाई, पहला टेस्ट, डोमिनिका
- 20-24 जुलाई, दूसरा टेस्ट, त्रिनिदाद
वनडे सीरीज
- 27 जुलाई, पहला वनडे, बारबाडोस
- 29 जुलाई, दूसरा वनडे, बारबाडोस
- 1 अगस्त, तीसरा वनडे, त्रिनिदाद
टी20 सीरीज
- 3 अगस्त, पहला टी-20, त्रिनिदाद
- 6 अगस्त, दूसरा टी-20, गुयाना
- 8 अगस्त, तीसरा टी-20, गुयाना
- 12 अगस्त, चौथा टी-20, फ्लोरिडा
- 13 अगस्त, पांचवां टी-20, फ्लोरिडा