Advertisment

शुभमन और यशस्वी की जोड़ी ने अमेरिका में मचाया तहलका, रच दिया इतिहास

IND vs WI Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal Record : यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी ने अमेरिका में तूफानी बल्लेबाजी की और इतिहास रच दिया. इस युवा जोड़ी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IND vs WI Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal Record

IND vs WI Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal Record( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs WI Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal Record : फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस जोड़ी ने अकेले ही टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था. गिल और यशस्वी की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 165 रनों की पार्टनरशिप की. इसी के साथ युवा खिलाड़ियों ने केएल राहुल और रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है.

शुभमन और जायसवाल का बड़ा रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बना दिया है. दोनों युवा खिलाड़ियों ने केवल 94 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 165 रन जोड़े. जायसवाल और गिल ने संयुक्त रूप से रोहित शर्मा और केएल राहुल की बराबरी की है. रोहित और राहुल ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 165 रन जोड़े थे.

176 डी हुडा : संजू सैमसन VS आयरलैंड मालाहाइड 2022
165 केएल राहुल : रोहित शर्मा VS एसएल इंदौर 2017
165 शुभमन गिल : यशस्वी जयसवाल VS वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2023
160 शिखर धवन : रोहित शर्मा VS आयरलैंड मालाहाइड 2018

यशस्वी जायसवाल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने चौथे T20I मुकाबले में तूफानी बैटिंग की. उन्होंने 51 गेंदों पर 84 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 11 चौके व 3 छक्के शामिल रहे. इसी के साथ वह सबसे कम उम्र में T20I क्रिकेट में फिफ्टी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. 

भारत के लिए T20I में सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी
20 साल 143 दिन रोहित शर्मा (50* VS साउथ अफ्रीका डरबन 2007)
20 साल 271 दिन तिलक वर्मा (51 VS वेस्टइंडीज प्रोविडेंस 2023)
21साल 38 दिन ऋषभ पंत (58 VS WI चेन्नई 2018)
21 साल 227 दिन यशस्वी जयसवाल (84* VS वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2023)

ये भी पढ़ें : IND vs WI : टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, वेस्टइंडीज को 9 विकेट से दी मात

Source : Sports Desk

Team India Yashasvi Jaiswal Shubman Gill Yashasvi Jaiswal records Shubman Gill record Ind Vs Wi Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal Partnership
Advertisment
Advertisment
Advertisment