Shubman Gill On His Performance : वेस्टइंडीज के साथ खेले गए चौथे T20I मुकाबले में टीम इंडिया ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. अहम मैच में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने बल्ले से कमाल दिखाया. जहां, Shubman Gill 77 रन बनाकर आउट हुए, वहीं जायसवाल 84 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में शुभमन ने बताया कि आखिर पिछले 3 मैचों में वह रन क्यों नहीं बना पा रहे थे.
Shubman Gill ने खोला राज
वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में Shubman Gill का बल्ला शुरुआती 3 मैचों में पूरी तरह से खामोश दिखाय. वह 3, 7 और 6 के निजी स्कोर पर आउट हुए. लेकिन फ्लोरिडा में खेले गए चौथे मैच में गिल ने एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी की और 47 गेंदों पर 77 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. गिल और जायसवाल के बीच 165 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप भी हुई, जिसने भारत को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
Performing in presence of family 😃
Art 🎨 & Shopping 🛍️ in USA
Backing the basics 💪Presenting Florida special ft. @arshdeepsinghh & @ShubmanGill 👌👌 - By @ameyatilak
Full Interview 🎥🔽 #TeamIndia | #WIvIND https://t.co/KYvTtmV8tx pic.twitter.com/5tR40tcyLF
— BCCI (@BCCI) August 13, 2023
शानदार जीत के बाद गिल ने अर्शदीप सिंह से बात करते हुए अपनी बैटिंग को लेकर कहा, “शुरुआती 3 मैचों में तो मैं 10 रन भी नहीं बना पाया था, आज विकेट बेहतर था, इसलिए मैंने इसका पूरा फायदा उठाया. जब हमें अच्छी शुरुआत मिली तो हम बस इसे खत्म करना चाहता था. टी20 फॉर्मेट में ऐसा ही होता है. जब आपके पास 3-4 मैच होते हैं, जहां अच्छे शॉट को भी कभी-कभी फील्डर पकड़ लेता है. आप तेजी से रन बनाने पर नजर रखते हैं, आपके पास अधिक सोचने का टाइम नहीं होता. अपनी मूल बातों को याद रखना बहुत जरूरी है. आप बस ये देखिए कि जब आप लगातार रन बना रहे थे तो आपका टेम्पलेट क्या था. आपको पहचानना होगा कि आप क्या कोई गलती कर रहे हैं. मुझे लगा कि मैं 3 मैचों में से एक में भी कोई ऐसी गलती नहीं की थी. लेकिन मैं अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सका.”
ये भी पढ़ें : IND vs WI : टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, वेस्टइंडीज को 9 विकेट से दी मात
5वें मैच में भी गिल से होगी उम्मीद
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ पहुंची है. अब सीरीज निर्णायक मैच 13 अगस्त यानि रविवार को खेला जाना है. अहम मुकाबले में एक बार फिर सभी की नजरें शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल पर टिकी होंगी. यदि ये जोड़ी टीम को मजबूत शुरुआत देती है, तो भारत के लिए सीरीज पर कब्जा जमाना कुछ हद तक आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें : शुभमन और यशस्वी की जोड़ी ने अमेरिका में मचाया तहलका, रच दिया इतिहास
Source : Sports Desk