Shubman Gill India vs West Indies 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में बुधवार से टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले से पहले बताया कि पहली बार टीम इंडिया में शामिल किए गए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपना डेब्यू करेंगे. जबकि शुभमन गिल की बल्लेबाजी पोजीशन बदल जाएगी. गिल अभी तक टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में ओपनिंग कर रहे थे. लेकिन अब वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे.
रोहित शर्मा ने डोमिनिका टेस्ट से पहले कहा, 'गिल नंबर 3 पर खेलेंगे. गिल खुद ही चाहते हैं कि 3 नंबर पर बल्लेबाजी करें. उन्होंने राहुल भाई (कोच राहुल द्रविड़) से इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा है कि मैंने सारा क्रिकेट नंबर 3 और 4 पर खेला है. अगर मैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करूंगा तो टीम के लिए ज्यादा अच्छा कर सकता हूं.'' कप्तान रोहित ने शुभमन के बैटिंग नंबर को लेकर कहा, 'यह हमारे लिए भी अच्छा है कि लेफ्ट और राइट हैंड का कॉम्बिनेशन बन जाएगा.'
यह भी पढ़ें: IND vs WI 1st Test : वेस्टइंडीज के ये 5 गेंदबाज रोहित-कोहली को देंगे चुनौती, टीम इंडिया को रहना होगा सावधान
अगर शुभमन गिल ने अब तक टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. गिल ने नंबर 2 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 25 पारियों में 846 रन बनाए हैं. इस दौरान गिल के बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. जबकि पहले नंबर पर गिल ने सिर्फ 3 मैच खेला है. लेकिन वह इस दौरान सफल नहीं रहे. वह मजह 28 रन बनाए हैं. गिल ने नंबर-3 पर सिर्फ एक बार बल्लेबाजी की है. लेकिन अब वे एक बार फिर से इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे.
शुभमन गिल का करियर
शुभमन ने भारत के लिए अब तक 30 टेस्ट पारियों में 921 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 निकले हैं. टेस्ट के अलावा गिल ने 24 वनडे मैचों में 4 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 1311 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दोहरा शतक भी जड़ा है. गिल का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन रहा है. जबकि टी20 में गिल ने 6 मैचों में 202 रन बनाए हैं.