India vs West Indies T20 Series : वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तान बनाया गया है. वहीं इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को उपकप्तान बनाया है. विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन (Ishan Kishan) और संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है.
रोहित और कोहली समेत सीनियर्स को आराम
इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli), रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. T20 World Cup 2022 के बाद से हार्दिक पांड्या टी20 में लगातार टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं. बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के तीन मुकाबले वेस्टइंडीज में ही खेले जाएंगे. जबकि बाकी के दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित होंगे.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni Records: एमएस धोनी के वो 5 रिकॉर्ड जो रह जाएंगे उन्हीं के नाम, कोई नहीं तोड़ पाएगा
वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया की नई बिग्रेड
वहीं आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी मुकेश कुमार, यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को टीम में मौका मिला है. जबकि IPL 2023 में दमदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है. इसके अलावा आवेश खान, रवि बिश्नोई, संजू सैमसन, उमरान मलिक, आवेश खान और अर्शदीप सिंह की टीम में वापसी हुई है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया-
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार