Team India T20 Squad For West Indieds Series 2023 : वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) समेत सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तान बनाया गया है. वहीं इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को उपकप्तान बनाया है. विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन (Ishan Kishan) और संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है. जबकि आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी मुकेश कुमार, यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को टीम में मौका मिला है. वहीं IPL 2023 में दमदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया-
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार
Alert🚨: #TeamIndia's squad for T20I series against the West Indies announced. https://t.co/AGs92S3tcz
— BCCI (@BCCI) July 5, 2023
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी ने चुनी पहली टीम
Team India के नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी की चुनी हुई यह पहली टीम है. दरअसल मंगलवार (4 जुलाई) को ही BCCI ने अजीत अगरकर को सिलेक्शन कमेटी का चीफ सिलेक्टर बनाया था. अब इस सिलेक्शन कमेटी ने अपनी पहली टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी है. गौरतलब है कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा.