IND vs WI : वेस्टइंडीज और भारत के बीच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारकर भारतीय टीम ने 351/5 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है. अब मेजबानों को जीतने के लिए 352 रन बनाने होंगे. हालांकि, इस बीच 351 स्कोर तक पहुंचने के साथ ही टीम इंडिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. वनडे फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा शतक बनाए बिना ये टीम इंडिया का सबसे बड़ा टोटल है.
टीम इंडिया ने किया बड़ा कारनामा
अमूमन देखा जाता है कि, वनडे क्रिकेट में जब कोई टीम 300 प्लस के स्कोर तक पहुंचती है, तो टीम का कोई ना कोई बल्लेबाज सैकड़ा बनाता है. मगर, IND vs WI के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में एक भी बल्लेबाज शतक तक नहीं पहुंच सका. शुभमन गिल के बल्ले से सबसे बड़ी पारी निकली, जो 85 रनों की थी.
351/5 VS वेस्टइंडीज तारौबा 2023
350/6 VS श्रीलंका नागपुर 2005
349/7 VS पाकिस्तान कराची 2004
348/5 VS बांग्लादेश ढाका 2004
ये भी पढ़ें : कप्तान रोहित, कोच द्रविड़ या फिर कोई और... कौन चुनता है प्लेइंग-XI?
4 खिलाड़ियों ने बनाई है फिफ्टी
तीसरे वनडे मैच में भले ही टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी शतक ना लगा पाया हो, लेकिन भारत के 1 या 2 नहीं बल्कि 4 खिलाड़ियों ने फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. जी हां, ईशान किशन 77(64), शुभमन गिल 85(92), संजू सैमसन 51(41) और हार्दिक पांड्या 70(52) रनों की अहम पारी खेली है. इसी टीम एफर्ट की बदौलत टीम इंडिया 351 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.
बताते चलें, ईशान किशन और शुभमन गिल ने इस मैच में पहले विकेट के लिए 143 रन की पार्टनरशिप की. वेस्टइंडीज में पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन की पार्टनरशिप करने वाली भारतीय जोड़ी बन गई है. ईशान और गिल ने अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. धवन-रहाणे के बीच साल 2017 में त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़े थे.