Advertisment

Team India Records: इस मुकाबले में बने कई रिकॉर्ड्स, एक ही जगह पढ़ लीजिए सभी

Team India Records in IND vs WI 2023: भारत और वेस्टइंडीज के टेस्ट मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स की झड़ी सी लग गई है. आपको बताते हैं सभी रिकॉर्ड्स के बारे में.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ind vs wi team india make many records in first test match

ind vs wi team india make many records in first test match( Photo Credit : Twitter)

Team India Records in IND vs WI 2023: भारतीय टीम ने उम्मीद के अनुसार वेस्टइंडीज की टीम को तीसरे दिन ही मात दे दी. टीम ने इंडीज को 141 रनों और एक पारी के साथ हरा दिया. कह सकते हैं कि टीम के लिए जीत आसान थी. सामने कमजोर वेस्टइंडीज थी तो रिजल्ट सभी को पता था. लेकिन टीम इंडिया ने एक बादशाह टीम के जैसे ये मुकाबला अपने नाम किया है. यशस्वी ने जहां बल्लेबाजी में कमाल किया, वहीं अश्विन ने गेंदबाजी में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. इस टेस्ट मुकाबले में जितने रिकॉर्ड बने हैं, शायद ही वो किसी मुकाबले में बने होंगे. आपको बताते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में जो टीम इंडिया अपने नाम करने में सफल रही. 

Advertisment

1. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरी सबसे ज्यादा टेस्ट जीत दर्ज की

  • 32 बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 31 बनाम इंग्लैंड
  • 23 बनाम वेस्ट इंडीज
  • 22 बनाम न्यूजीलैंड
  • 22 बनाम श्रीलंका

2. वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन चौथे सबसे सफल गेंदबाज बने

Advertisment
  • 89-कपिल देव
  • 76 – मैल्कम मार्शल
  • 74 – अनिल कुंबले
  • 72 – रविचंद्रन अश्विन
  • 68 – श्रीनिवास वेंकटराघवन

3. सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 बार विकेट

  • 6 – मैल्कम मार्शल
  • 6- रविचंद्रन अश्विन
  • 5 – हरभजन सिंह
Advertisment

4. टेस्ट की दोनों पारियों में 5 विकेट लेने की लिस्ट में अश्विन का नाम

  • बिशन सिंह बेदी बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 1977
  • भागवत चन्द्रशेखर बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1977
  • वेंकटेश प्रसाद बनाम एसए, डरबन, 1996
  • इरफ़ान पठान बनाम BAN, ढाका, 2004
  • इरफ़ान पठान बनाम ZIM, हरारे, 2005
  • रविचंद्रन अश्विन बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023

5. विदेश में किसी भारतीय गेंदबाज का सबसे अच्छा प्रदर्शन

Advertisment
  • 12/104 – भागवत चन्द्रशेखर बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1977
  • 12/126 – इरफ़ान पठान बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 2005
  • 12/131 – रविचंद्रन अश्विन बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023
  • 12/279 – अनिल कुंबले बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2004
  • 11/96 – इरफ़ान पठान बनाम बांग्लादेश, ढाका, 2004

6. टीम इंडिया की एशिया से बाहर पारी के साथ सबसे बड़ी जीत

  • पारी और 2 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1978
  • पारी और 46 रन बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 2002
  • पारी और 90 रन बनाम ZIM, बुलावायो, 2005
  • पारी और 92 रन बनाम WI, नॉर्थ साउंड, 2016
  • पारी और 141 रन बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023
Advertisment

7. किसी टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन का दूसरा नंबर

  • 8- अनिल कुंबले
  • 8- रविचंद्रन अश्विन
  • 5 – हरभजन सिंह

8. भारत और वेस्टइंडीज के मैच में किसी गेंदबाज का शानदार प्रदर्शन

  • 16/136 – नरेंद्र हिरवानी, चेन्नई, 1988
  • 12/121 – एंडी रॉबर्ट्स, चेन्नई, 1975
  • 12/131 – रविचंद्रन अश्विन, रोसेउ, 2023
  • 11/89 – मैल्कम मार्शल, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1989
  • 11/126 – वेस हॉल, कानपुर, 1958

india vs west indies highlights Ravichandran Ashwin records team india records India vs West Indies team india win by 141 runs Ravichandran Ashwin vs west indies
Advertisment
Advertisment