IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों की ओर से निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला. शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन जैसे स्टार फ्लॉप रहे, तो वहीं युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 51 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 152/7 रन का स्कोर बनाया है.
Team India ने बनाया 152 का स्कोर
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 7 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार हो गए. सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर ही चलते बने. ईशान किशन ने 27(23) रन की पारी खेली, तो वहीं संजू सैमसन 7 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. हालांकि, इस बीच तिलक वर्मा ने मुश्किल विकेट पर 41 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली. कप्तान हार्दिक पांड्या 24, अक्षर पटेल 14 पर आउट हुए. आखिर में रवि बिश्नोई 8 और अर्शदीप सिंह 6 पर नाबाद लौटे. इस तरह टीम इंडिया ने निराशाजनक बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 152/7 का स्कोर खड़ा किया.
Tilak Varma ने ठोकी फिफ्टी
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में नंबर-4 पर बैटिंग के लिए आए तिलक वर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने 41 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. इसी के साथ तिलक वर्मा, रोहित शर्मा के बाद मेन्स T20I में भारत के लिए फिफ्टी लगाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें : कुलदीप यादव को क्यों किया गया प्लेइंग-XI से बाहर? खुद BCCI ने दी जानकारी
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय.
टीम इंडिया : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई.
Source : Sports Desk