Advertisment

IND vs WI: वेस्टइंडीज से अगर वनडे सीरीज हारे तो एशिया कप जीतना हो जाएगा मुश्किल

IND vs WI 2023: भारत को वेस्टइंडीज से वनडे और टी20 सीरीज में संभल कर रहना होगा. टेस्ट में तो टीम इंडिया को आसानी ही रहेगी.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs wi team india should win this series to asia cup 2023

ind vs wi team india should win this series to asia cup 2023( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs WI 2023: भारत 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा. इसके बाद एशिया कप 2023 होना है. ऐसे में ये दौरा काफी ज्यादा अहम हो जाता है. हालांकि कह सकते हैं कि वेस्टइंडीज की टीम है तो टेस्ट और वनडे में तो भारत को कोई मुश्किल नहीं होनी चाहिए. पर एक कहावत है कि क्रिकेट में प्रिडिक्शन करना बहुत ही मुश्किल होता है, हर एक गेंद पर मुकाबला बदल जाता है. तो हो सकता है कि वेस्टइंडीज भारत को तीन वनडे सीरीज में मात दे दे. अगर ऐसा हो गया तो फिर समझिए कि एशिया कप 2023 हाथ से निकल जाएगा.

ये भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं धोनी ने क्यों कभी नहीं बनवाया कोई टैटू? वजह कर देगी हैरान

टीम के स्टार खिलाड़ी पहले से हैं चोटिल

टीम इंडिया के कई खिलाड़ी वैसे भी चोटिल हैं. जिसमें अय्यर, के एल राहुल, ऋषभ पंत शामिल हैं. वहीं अभी भी जसप्रीत बुमराह की वापसी के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. यानी टीम में अभी युवा खिलाड़ियों की भरमार है. अब किस तरीके से युवा खिलाड़ी प्रेशर को पॉजिटिव सोच में बदल पाते हैं इसके बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता. इसलिए वेस्टइंडीज की टीम को हराना बेहद ही जरूरी हो जाता है.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Tickets : वर्ल्ड कप के लिए 1 जुलाई से उपलब्ध होंगे टिकट, यहां जानें पूरी डिटेल्स

साल 2018 की कहानी को दोहराना होगा

साल 2018 के एशिया कप में टीम इंडिया जीती थी. हालांकि तब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होता था. इस साल विश्व कप है तो एशिया कप को वनडे फॉर्मेट में कर दिया है. जिससे विश्व कप 2023 की तैयारी अच्छे से की जा सके. एशिया में ही विश्व कप होना है. इसलिए सभी एशियाई देश के लिए ये टूर्नामेंट अहम हो जाता है.  

Team India asia-cup-2023 asia-cup-news asia-cup ind vs wi 2023 ind vs wi updates ind vs wi latest updates
Advertisment
Advertisment