WI vs IND : T20I सीरीज में कौन मारेगा बाजी, हेड टू हेड रिकॉर्ड हैं इस टीम के साथ

IND vs WI Head to Head Record In T20I : टेस्ट और वनडे में जो भी हुआ हो, लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम टी-20 सीरीज में भारत को टक्कर देगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs WI Head to Head Record In T20I

IND vs WI Head to Head Record In T20I( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs WI Head to Head Record In T20I : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है. अब 3 अगस्त से T20I सीरीज शुरू हो रही है, जिसका पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट और फिर वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है. मगर, अब टी-20 सीरीज है, जिसमें मेजबान टीम मजबूती से टक्कर देना चाहेगी. तो आइए इससे पहले आपको IND vs  WI के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.

IND vs WI हेड टू हेड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 199 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 127 मैच जीते हैं और 63 मुकाबले वेस्टइंडीज ने जीते हैं और 4 मुकाबले टाई रहे हैं. 

ये भी पढ़ें : 'अगली बार यहां आए, तो....' वेस्टइंडीज बोर्ड से नाराज हार्दिक, सबके सामने कर दी बेईज्जती

टीम इंडिया को रहना होगा सावधान

टेस्ट और वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने जीत का डंका बजाया. मगर, अब बारी टी-20 सीरीज की है, जिसमें वेस्टइंडीज से वापसी की उम्मीद रहेगी. IND vs WI के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए विंडीज ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था. अब यदि, मेजबानों की टीम पर गौर करें, तो एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं, जो टी-20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट हैं. वहीं निकोलस पूरन, जो मेजर लीग क्रिकेट 2023 में धमाकेदार शतक लगाकर आ रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम को पूरन से बचकर रहना होगा, वरना वो अकेले ही मैच की दिशा पलट सकते हैं.

टीम इंडिया : - रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), शिमरन हेटमायर, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेड मैक्कॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और ओशाने थॉमस.

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम : - ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार.

hardik pandya nicholas pooran Ind Vs Wi India vs West Indies Shai Hope IND vs WI Head to Head Record In T20I Ind vs wi t20 series 2023 venue
Advertisment
Advertisment
Advertisment