Advertisment

IND vs WI: टी20 और वनडे सीरीज में टीवी अंपायर करेंगे No Ball का फैसला, ICC ने की पुष्टि

आईसीसी ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज में नो बॉल को लेकर टीवी अंपायर ही फैसला करेंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
IND vs WI: टी20 और वनडे सीरीज में टीवी अंपायर करेंगे No Ball का फैसला, ICC ने की पुष्टि

भारत बनाम वेस्टइंडीज( Photo Credit : getty images)

Advertisment

भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार से 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 6 दिसंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच से पहले आईसीसी ने एक अहम घोषणा की है. आईसीसी ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज में नो बॉल को लेकर टीवी अंपायर ही फैसला करेंगे. बताते चलें कि अभी तक ग्राउंड अंपायर ही पैर की नो बॉल का फैसला करते आए हैं. हालांकि ये जानने में अभी वक्त लगेगा कि टीवी अंपायर द्वारा नो बॉल पर लिया जाने वाला फैसला कितना कामयाब है?

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के लिए सिरदर्द बनी जेम्स एंडरसन की कमी, विदेशी धरती पर 'फन्ने खां' भी फेल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज ने मीडिया को पहले इस बारे में जानकारी दे दी थी. जयेश ने कहा था, "हां, इस पर बात चल रही है. आईपीएल हमेशा से प्रयोगों के लिए रहा है और हमारी कोशिश है कि इसके हर सीजन में कुछ नई तकनीक आए और इससे खेल को आगे ले जाने में मदद मिले."

ये भी पढ़ें- अर्जुन पुरस्कार विजेता के घर तीसरी बार हुई चोरी, 7 महीनों में 2 कार और 1 स्मार्टफोन उड़ा ले गए चोर

उन्होंने कहा था, "अतीत में हमने देखा है कि पैर की नो बॉल एक मुद्दा रहा है और मेरा मानना है कि जिस तकनीक से इसकी जांच की जा सकती है उसका उपयोग करना चाहिए. इसे लेकर बड़े स्तर पर जांच की जानी है और हम वेस्टइंडीज सीरीज में भी इसे लागू करेंगे."

ये भी पढ़ें- इस मामले में सचिन तेंदुलकर की तुलना नहीं कर सकते विराट कोहली, इस पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

आईसीसी के मुताबिक, ट्रायल के दौरान तीसरे अंपायर की नजरें पैर की नो बॉल पर रहेंगी. अगर तीसरे अंपायर को लगता है कि यह नो बॉल थी तो वह मैदानी अंपायर को इसकी जानकारी देगा और मैदानी अंपायर अंतत: यह औपचारिक फैसला सुनाएगा. यहां यह बात समझना जरूरी है कि संदेह की स्थिति में फायदा गेंदबाज को होगा और अगर देर से नो बॉल का फैसला सुनाया जाता है तो मैदानी अंपायर पर विकेट को रद्द कर देगा (अगर होता है तो) और गेंद को नो बॉल करार देगा.

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Virat Kohli Rohit Sharma Cricket News ICC Sports News no ball Ind Vs Wi India vs West Indies TV Umpires Ground Umpires
Advertisment
Advertisment