Three Worst Records in Hardik Pandya Captaincy : भारत ने टेस्ट और वनडे सीरीज को तो अपने नाम किया, लेकिन पांच मैचों की टी20 सीरीज गंवा दी. भारत को हराकर वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया. 13 अगस्त को खेले गए पांचवे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज पर भी कब्जा जमाया. इसी के साथ हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपना शानदार रिकॉर्ड भी गंवा दिया.
7 साल बाद वेस्टइंडीज ने जीती टी20 सीरीज
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 7 साल बाद टी20 सीरीज को अपने नाम किया है. इससे पहले साल 2016 में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी. वहीं 5वें टी20 में हारने के बाद भारत को 17 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया. दरअसल टीम इंडिया को पिछले 17 सालों से कैरेबियाई टीम के खिलाफ कम से कम 3 मैचों की टी20 सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ा था.
25 महीनों में पहली बार टी20 सीरीज हारी टीम इंडिया
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और 5वें मैच में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ टीम इंडिया ने 3-2 से सीरीज भी गंवाई दी. टीम इंडिया का 5 मैचों की टी20 सीरीज बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया है. दरअसल पिछली 13 टी20 सीरीज में भारत की यह पहली हार है. भारत ने आखिरी बार 25 महीने पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाई थी.
पहली बार 5 मैचों की सीरीज हारी टीम इंडिया
भारत ने इससे पहले खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज में या जीत हासिल की है या फिर ड्रॉ रही है. टीम इंडिया ने इससे पहले एक भी 5 मैचों की टी20 सीरीज नहीं गंवाई है, लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार 5 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं इससे पहले साल 2022 में भी भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेला था और 4-1 से अपने नाम किया था.
Source : Sports Desk