Advertisment

कुलदीप यादव को क्यों किया गया प्लेइंग-XI से बाहर? खुद BCCI ने दी जानकारी

Why Kuldeep Yadav Is Not In 2nd T20I : वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा क्यों नहीं हैं?

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IND vs WI why kuldeep yadav is not playing in 2nd t20i match

IND vs WI why kuldeep yadav is not playing in 2nd t20i match( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Why Kuldeep Yadav Is Not In 2nd T20I : भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत पहले बैटिंग कर रही है. मगर, इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव का नाम नहीं दिखा, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए. हालांकि, टॉस पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने साफ कर दिया कि कुलदीप को उनकी इंजरी के चलते अंतिम ग्यारह से बाहर किया गया है. साथ ही बीसीसीआई ने भी सोशल मीडिया पर कुलदीप की इंजरी पर अपडेट दी है.

BCCI ने शेयर किया ट्वीट

वेस्टइंडीज के साथ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की थी. वहीं, कुलदीप यादव दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. मगर, बीसीसीआई ने ट्विटर पर कुलदीप की फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा है कि, नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय कुलदीप यादव को चोट लग गई और बाएं अंगूठे में दर्द के कारण वह दूसरे टी20 मैच में सिलेक्शन के लिए अवेलेवल नहीं हैं.

कुलदीप की जगह दूसरे मैच में रवि बिश्नोई को मौका मिला है. रवि बिश्नोई ने भारत के लिए आखिरी टी-20 मुकाबला 11 महीने पहले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इसके बाद से स्पिनर को मौका नहीं मिल सका. 

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय.

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई.

Source : Sports Desk

Kuldeep Yadav kuldeep yadav news kuldeep yadav injury kuldeep yadav sore left thumb bcci update
Advertisment
Advertisment
Advertisment