कहते हैं ना संघर्ष जितनी शांति से करो आपकी सफलता उतना ही शोर मचाती है. आज पूरी दुनिया यशस्वी जायसवाल को सलाम ठोक रही है. 21 साल के युवा ओपनर ने पूरे क्रिकेटिंग वर्ल्ड को अपना दीवाना बना लिया है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है, जहां जायसवाल ने 215 गेंदों पर अपना पहला इंटरनेशनल शतक ठोका. यशस्वी टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले भारत के 17वें और दुनिया के 115वें खिलाड़ी बने. बाएं हाथ के ओपनर ने कैरेबियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और मैदान के चारों ओर जमकर शॉट्स लगाए.
शतक के साथ ही यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले मुकाबला को हमेशा के लिए यादगार बना लिया. जायसवाल के शतक का जश्न उनके परिवार ने भी मनाया. अपने बच्चे को सफल होता देखना ही माता-पिता की सबसे बड़ी खुशी होती है. ठीक ऐसी ही खुशी इस वक्त यशस्वी के माता-पिता कंचन जायसवाल और भूपेंद्र जायसवाल को हो रही है.
यशस्वी के शतक के बाद उनके पिता भूपेंद्र जायसवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह यशस्वी से दोहरे शतक की मांग कर रहे हैं. दरअसल, बेटे के शतक भूपेंद्र तुरंत कावड़ यात्रा पर निकल गए. कावड़ यात्रा पर निकले यशस्वी के पिता ने कहा कि पूरा परिवार उसके शतक से काफी खुश है. परिवार के अलावा भदोही जिला भी खुश है. मैं चाहता हूं कि वह अपने शतक को दोहरे शतक में तब्दील करें और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करें. भूपेंद्र जायसवाल ने आगे कहा, मैं बाबा धाम में यही मन्नत मांगूंगा की उसका दोहरा शतक पूरा हो. उसकी मेहनत सफल हो.
बता दें कि डोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जायसवाल 143 के निजी स्कोर पर नाबाद है. अगर वह दोहरा शतक लगाने में सफल रहे, टेस्ट डेब्यू पर ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. टेस्ट डेब्यू पर बतौर भारतीय सबसे बड़ा स्कोर फिलहाल शिखर धवन (187) के नाम पर दर्ज है.
Yashasvi Jaiswal अपने सपनों को पूरा करने के लिए 2013 में मुंबई आ गए थे और सपनों की नगरी में उन्होंने शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया. कभी टेंट में सोए, तो कभी पानीपुरी बेची. जायसवाल ने IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें भारतीय खेमे में शामिल किया गया. 21 वर्षीय खिलाड़ी ने मुश्किलों से बाहर निकलकर ये मुकाम हासिल किया है, जिसे वो आज जी रहे हैं.
by AKHIL GUPTA
Source : Sports Desk