Advertisment

IND vs ZIM : भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना, धवन हुए फिट!

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) पर है. भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज (20 अगस्त) को खेला जा रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs zim 2nd odi playing 11 live updates

ind vs zim 2nd odi playing 11 live updates( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) पर है. भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज (20 अगस्त) को खेला जा रहा है. यह मैच हरारे के स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी को चुना है. शिखर धवन फिट हैं और आज टीम में आपको खेलते हुए नजर आएंगे.  भारतीय टीम 2016 के बाद पहली बार जिम्बाब्वे दौरे पर गई है. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई केएल राहुल (KL Rahul) करेंगे. वहीं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इस सीरीज में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. यह सीरीज एशिया 2022 (Asia Cup 2022) कप से ठीक पहले खेला जा रहा है. ऐसे में यह सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें: IND vs ZIM: भारत-जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे आज, जानें कब और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (सी), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

जिम्बाब्वे: इनोसेंट कैया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (w/c), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा

ऐसी हो सकती है आज की मैच की ड्रीम-11

ड्रीम 11 टीम: 1 केएल राहुल, 2 ऋतुराज गायकवाड़, 3 शुभमन गिल, 4 रेजिस चकबवा, 5 सिकंदर रजा, 6 दीपक हुड्डा, 7 दीपक चाहर, 8 टोनी मुनयोंगा, 9 शार्दुल ठाकुर, 10 अक्षर पटेल, 11 मोहम्मद सिराज.

कप्तान: केएल राहुल, उपकप्तान: शिखर धवन, विकेटकीपर:  रेजिस चकबवा

केएल राहुल की टीम में वापसी

केएल राहुल ने लंबे समय बाद टीम में वापसी की है. आईपीएल (IPL) के बाद से उन्होंने कोई सीरीज नहीं खेली है. ऐसे में एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से पहले केएल राहुल इस सीरीज के जरिए अपनी लय वापस पा सकते हैं. इस सीरीज में केएल राहुल की कप्तानी की भी अग्निपरीक्षा होने वाली है. 

IND vs ZIM 2022 IND vs ZIM Live Streaming ind vs zim odi IND vs ZIM Live IND vs ZIM Live Telecast ind vs zim 1st odi match
Advertisment
Advertisment