IND vs ZIM 2nd T20I Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे के साथ खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. अब दूसरा टी-20 24 घंटे के भीतर हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेला जाएगा. इस अहम मैच में भारतीय टीम जीत के साथ हर हाल में वापसी करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है. यदि आप इस मैच में अपनी ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए आपको उसके लिए 11 खिलाड़ियों के नाम बताते हैं, जिन्हें चुनकर आप एक बेहतर ड्रीम टीम बना सकते हैं.
किसे चुनें कप्तान और उपकप्तान?
जिम्बाब्वे के साथ खेले गए पहले मैच में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी शुभमन गिल ने खेली. वह 29 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए. ऐसे में अब आप अपनी ड्रीम इलेवन टीम में शुभमन को कप्तान बना सकते हैं. चूंकि, वह लय में तो दिख रहे थे और अब दूसरे मैच में वह बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे. वहीं, आप जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा को उपकप्तान चुन सकते हैं. इस खिलाड़ी ने रजा ने पहले टी-20 मैच में 17 रन बल्ले से बनाए थे और एक विकेटचटकाऊ स्पेल डालकर भारत की कमर तोड़ दी थी, जिसमें उन्होंने 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
भारत और जिम्बाब्वे दूसरे T20I मैच के लिए ड्रीम-11 (IND vs ZIM 2nd T20I Dream11 Prediction)
कप्तान- शुभमन गिल
उप-कप्तान- सिकंदर रजा
विकेटकीपर- ध्रुव जुरेल
बैटर- ऋतुराज गायकवाड़, ब्रायन बेनेट
ऑलराउंडर- रियान पराग, अभिषेक शर्मा
गेंदबाज- रिचर्ड नगारवा, तेंदई चतारा, रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम : वेसली मधेवेरे, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मैडेंडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंडाई चतारा.
भारतीय क्रिकेट टीम: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद.
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, टेंडाइ चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया , क्लाइव एम, वेसली मेदेवेरे, टी मारूमानी, वेलिंगटन मसाकाजा, ब्रेंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डियोन मायर्स , एंटम नकवी, रिचर्ड एंगारावा, मिल्टन शुम्बा.
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साइ सुदर्शन, जितेश शर्मा, हर्षित राणा.
ये भी पढ़ें : कप्तान रोहित से कोच द्रविड़ तक... इन 34 लोगों में बंटेंगे प्राइज मनी के 125 करोड़, जानें किसे मिलेंगे कितने करोड़
Source : Sports Desk