IND vs ZIM 3rd T20: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज हरारे में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ 49 और यशस्वी जयसवाल ने 36 रनों का योगदान दिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को दोनों ओपनर गिल और जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई, दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन फिर कप्तान सिकंदर रजा ने जायसवाल को आउट किया. जायसवाल 27 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे अभिषेक शर्मा कुछ खास नहीं कर सके. उन्हें भी रजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अभिषेक शर्मा 10 रन बनाकर चलते बने.
इसके बाद शुभमन दिल ब्लेसिंग मुजारबानी का शिकार बने. गिल 49 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली. इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे गायकवाड़ को भी मुजारबानी ने चलता किया. गायकवाड़ 28 गेंद पर 49 रन बनाए. आखिरी में संजू सैमसन 12 रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें: करोड़ों की सैलरी, 20 हजार दैनिक भत्ता...टीम इंडिया के हेड कोच बनने पर गौतम गंभीर को क्या-क्या मिलेंगी सुविधांए?
दोनों टीमों की प्लेइंग11
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद.
जिम्बाब्वे की प्लेइंग : तदिवनाशे मारुमानी, वेस्ली मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगरावा, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंडाई चतारा.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली और केन विलियमसन नहीं...James Anderson को इस बल्लेबाज से लगता है डर
Source : Sports Desk