IND vs ZIM Live 5th T20: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांचवा और आखिरी टी20 मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में आमने-सामने है. जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. चौथा मैच जीतकर भारत ने इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में अब आखिरी मैच को जीतकर शुभमन गिल एंड कंपनी इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम करना चाहेगी. वहीं जिम्बाब्वे इस मैच को जीतकर सीरीज में 1 और जीत हासिल करना चाहेगी. ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
शुभमन गिल ने टॉस के वक्त बताया कि टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. रियान पराग और मुकेश कुमार की प्लेइंग11 में वापसी हुई है. वहीं जिम्बाब्वे ने चतारा को आराम दिया है.
भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार.
जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन
वेस्ली मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदांडे (डब्ल्यू), ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी.
ऐसा रहा सीरीज का हाल
बताते चलें, इस पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच जिम्बाब्वे ने जीता था, लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम ने वापसी की और 100 रनों से एक बड़ी जीत हासिल की थी. तीसरा मैच भी भारत ने जीता और 2-1 से बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद चौथे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से धूल चटाई और 3-1 की बढ़त ले ली.
यह भी पढ़ें: 'अब तो मुझे कोई गाली नहीं देता...', सौरव गांगुली ने रोहित को लेकर किया बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें: ओलंपिक के गोल्ड मेडल में कितने प्रतिशत 'सोना' होता है? कीमत जानकर तो उड़ जाएंगे होश
Source : Sports Desk