IND vs ZIM Live Streaming: भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम यदि इस मैच को जीतने में कामयाब होती है, तो सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल कर लेगी. जबकि सिकंदर रजा की कप्तानी वाली जिम्बाब्वे की टीम हर हाल में वापसी कर जीत हासिल करने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी. जीते कोई भी, लेकिन फैंस को एक हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलना तय है. तो आइए आपको बताते हैं कि आप इस मैच को कब, कहां और कितने बजे देख सकते हैं...
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथा मैच 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. ये मुकाबला लोकल टाइम के अनुसार, दोपहर में 1 बजे शुरू होगा. लेकिन, भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 4.30 बजे से शुरू होगा. वहीं, टॉस के लिए दोनों कप्तान 4 बजे मैदान पर आएंगे.
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज के बीच खेले जाने वाले चौथे टी-20 मैच को भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भारत में सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट पर भी इस मैच से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
हरारे की पिच पर किसे मिलेगी मदद?
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच गेंदबाज और बल्लेबाजों दोनों के लिए मददगार होती है. शुरुआत में विकेट से पेसर्स को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिनर्स हावी हो जाते हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसतन स्कोर 156 रन. हरारे में अब तक 53 टी20 मैच खेले गए, जिसमें 32 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है और 20 मैच टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने अपने नाम किए.
बताते चलें, इस सीरीज का पहला मैच जिम्बाब्वे ने जीता था, लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम ने वापसी की और 100 रनों से एक बड़ी जीत हासिल की थी. तीसरा मैच भी भारत ने जीता और 2-1 से बढ़त हासिल कर ली. अब सीरीज का चौथा मैच 13 जुलाई शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें : विंबलडन जीतने वाले 1 खिलाड़ी को मिलती है इतनी ज्यादा प्राइज मनी, जितनी ICC पूरी टीम को भी नहीं दे पाई
Source : Sports Desk