IND vs ZIM Live Streaming: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाने वाला है. 6 जुलाई को खेले गए पहले मैच में जिम्बाब्वे ने भारत क 13 रनों से हरा दिया. अब सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया वापसी करना चाहेगी, जबकि मेजबान टीम जीत की लय को आगे बढ़ाना चाहेगी. जीते कोई भी, लेकिन क्रिकेट फैंस को एक हाईवोल्टेज मैच देखने को मिलना तय है. तो आइए आपको बताते हैं कि IND vs ZIM के बीच दूसरा मैच कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे...
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच के भीच दूसरा मैच 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. ये मुकाबला लोकल टाइम के अनुसार, दोपहर में 1 बजे शुरू होगा. लेकिन, भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 4.30 बजे से शुरू होगा. बता दें, इस दौरे पर भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले सभी मैच शाम 4.30 बजे से ही शुरू होंगे.
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच को भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. वहीं, इस सीरीज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
पहले मैच में 13 रनों से हारी टीम इंडिया
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच की बात करें, तो टीम इंडिया ने 9 विकेट गंवाकर 115 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 102 पर ही सिमट गई और 13 रन से मैच हार गई. ये हार भारत के लिए काफी निराशाजनक रही, क्योंकि इसी के साथ भारतीय टीम की टीम का विजयरथ रुक गया है. दरअसल, साल 2024 में अब तक टीम इंडिया ने जितने भी टी-20 मैच खेले, उन सभी में जीत दर्ज की. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी लगातार 8 मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर भारतीय टीम चैंपियन बनी. मगर, शुभमन गिल की टीम को मिली इस हार के साथ ही भारत के जीत का क्रम टूट गया है.
ये भी पढ़ें : विंबलडन जीतने वाले 1 खिलाड़ी को मिलती है इतनी ज्यादा प्राइज मनी, जितनी ICC पूरी टीम को भी नहीं दे पाई
Source : Sports Desk