India Tour of Zimbabwe: टीम इंडिया (Team India) जल्द ही वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के लिए रवाना होगी. वहां टीम इंडिया जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. केएल राहुल (KL Rahul) पूरी तरह फिट हो गए हैं और वह अब जिम्बाब्वे दौरे पर टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं टीम का उपकप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को बनाया गया है. बता दें कि इस दौरे पर शिखर धवन को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन केएल राहुल फिट हो गए हैं और वह जिम्बाब्वे दौरे पर जाएंगे. क्रिकेट फैंस को लगता है कि जिम्बाब्वे टीम इंडिया के सामने बहुत ही कमजोर टीम है. लेकिन जिम्बाब्वे की टीम अपने आप को मजबूत करने में लगी है. उन्हें पता है कि टीम इंडिया उन्हें हल्के में लेगी, लेकिन जिम्बाब्वे ने अपने खेल को आक्रामक कर लिया है.
जिम्बाब्वे ने हाल में तीन बड़ी इंटरनेशनल सीरीज जीती है. जिम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) क्वालिफायर सीरीज जाती, इसके बाद बांग्लादेश (Bangladesh) को टी20 में मात देने के बाद वनडे सीरीज में भी हराया है. इस तरह जिम्बाब्वे ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार लगातार तीन सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. ऐसे में भारतीय टीम के सामने जिम्बाब्वे की टीम चुनौती पेश कर सकती है.
जिम्बाब्वे ने लगातार तीन इंटरनेशनल सीरीज जीता
टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर vs फाइनल में नीदरलैंड को 37 रनों से हराया
टी20 सीरीज vs बांग्लादेश- 2-1 से जीता
वनडे सीरीज vs बांग्लादेश- 2-1 से जीता
यह भी पढ़ें: Amir Khan की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर भड़के मोंटी पनेसर, बताया सिखों और सेना का अपमान
भारत- जिम्बाब्वे वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त और तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाएगा. भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का तीनों मुकाबला हरारे क्रिकेट ग्राउंड (Harare Cricket Ground) में खेला जाएगा.