IND vs ZIM Pitch Report: जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम टी-20 सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. अब अगला मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. वहीं, मेजबान टीम जीत के साथ सीरीज को बराबरी पर लाने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी. तो आइए जानते हैं कि भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले चौथे टी-20 मैच के दौरान हरारे की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है?
कैसी रहेगी हरारे की पिच?
13 जुलाई को हरारे में चौथा टी-20 मैच खेला जाएगा. हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच गेंदबाज और बल्लेबाजों दोनों के लिए मददगार होती है. शुरुआत में विकेट से पेसर्स को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिनर्स हावी हो जाते हैं.
पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसतन स्कोर 156 रन. हरारे में अब तक 53 टी20 मैच खेले गए, जिसमें 32 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है और 20 मैच टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने अपने नाम किए.
सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी शुभमन गिल की टीम
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर है. पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने कमाल की वापसी की और बैक टू बैक 2 मैच जीते. इस तरह अब टीम इंडिया के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त है. अब 13 जुलाई को हरारे में खेले जाने वाले चौथे टी-20 मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. हालांकि, सिकंदर रजा कड़ी चुनौती देकर टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ाना चाहेंगे, ताकि उनकी टीम सीरीज में वापसी कर सके.
जिम्बाब्वे टीम: इनोसेंट कैया, वेस्ली माधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मैंडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंडाई चटारा, ब्रैंडन मावुता, तदिवानाशे मारुमनी, फ़राज़ अकरम , अंतुम नकवी.
भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, यशस्वी जयसवाल , शिवम दुबे.
ये भी पढ़ें : विंबलडन जीतने वाले 1 खिलाड़ी को मिलती है इतनी ज्यादा प्राइज मनी, जितनी ICC पूरी टीम को भी नहीं दे पाई
Source : Sports Desk