IND vs ZIM: टी 20 विश्व कप 2024 की चैंपियन रहने के बाद भारतीय टीम का पहला दौरा जिंबाब्वे के खिलाफ है. टीम इंडिया जिंबाब्वे के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से हो रही है. बीसीसीआई ने इस दौरे पर अधिकांश युवा खिलाड़ियों को भेजा है. शुभमन गिल जहां पहली बार कप्तान बनाए गए हैं वहीं 6 खिलाड़ी इस सीरीज से अपने टी 20 करियर का आगाज करने वाले हैं. जिंबाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम में सिर्फ एक ही ऐसा खिलाड़ी है जिसके पास जिंबाब्वे के खिलाफ खेलने का अनुभव है.
इस खिलाड़ी के पास अनुभव
जिंबाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया स्कवॉड में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास इस टीम के खिलाफ खेलने का अनुभव है. सैमसन ने 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ ही टी 20 से अपने अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. उस सीरीज में संजू को एक मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 19 रन बनाए थे. पूरे स्कवॉड में सिर्फ संजू एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास जिंबाब्वे के खिलाफ खेलने का अनुभव है और वो भी सिर्फ एक मैच का. देखना होगा कि भारत की ये युवा टीम किस तरह जिंबाब्वे से पार पाती है.
तीसरे मैच से टीम में बदलाव
बीसीसीआई ने जिंबाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को जगह दी है. लेकिन ये तीनों ही खिलाड़ी पहले 2 टी 20 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं है. दरअसल, ये तीनों खिलाड़ी टी 20 विश्व कप 2024 का हिस्सा थे. बारबडोस में खराब मौसम की वजह से भारतीय टीम को लौटने में देर हुई. ये खिलाड़ी 4 जुलाई को भारत लौटे. ये खिलाड़ी एक या 2 दिन के लिए अपने घर जाएंगे और फिर तीसरे मैच से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे. इन तीनों की जगह पहले 2 टी 20 मैचों के लिए भारतीय टीम में साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को जगह दी गई है. जितेश टी 20 में डेब्यू कर चुके हैं देखना होगा कि साई सुदर्शन और हर्षित राणा को डेब्यू का मौका कप्तान गिल देते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें- IND vs ZIM: रोहित और विराट नहीं टी 20 में जिंबाब्वे के खिलाफ इस खिलाड़ी ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
Source : Sports Desk