IND vs ZIM: DD स्पोर्ट्स पर भी होगी भारत-जिम्बाब्वे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग, जानिए पूरा शेड्यूल

भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का तीनों मुकाबला हरारे क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस सीरीज का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर भारतीय समयानुसार दोपहर 12: 45 बजे से सीधे प्रसारित (Live Streaming) किया जाएगा.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
team india

IND vs ZIM( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

IND vs ZIM ODI Series: वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) पर 4-1 के जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) अब 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होगी. इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant), ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. साल 2016 के बाद पहली बार भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा पर जाएगी. इस सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है. हाल ही शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज (West Indies) को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. 

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत 18 अगस्त से होगी. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त और तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाएगा. भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का तीनों मुकाबला हरारे क्रिकेट ग्राउंड (Harare Cricket Ground) में खेला जाएगा. इस सीरीज का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर भारतीय समयानुसार दोपहर 12: 45 बजे से सीधे प्रसारित (Live Streaming) किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022 : पांड्या मचाएंगे धूम, आंकड़े दे रहे गवाही!

डीडी स्पोर्ट्स पर भी होगा लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और वेस्टइंडीज सीरीज का लाइन स्ट्रीमिंग सोनी नेटवर्क के साथ-साथ डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा. इसके अलावा सोनी लिव पर भी फैंस का लुफ्त उठा सकते हैं.

जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़,  दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: जसप्रीत बुमराह हुए बाहर तो मोहम्मद शमी को दिया जा सकता था मौका!

IND vs ZIM भारत का जिम्बाब्वे दौरा IND vs ZIM Live Streaming ind vs zim odi DD Sports डीडी स्पोर्ट्स IND vs ZIM Live IND vs ZIM Live Telecast
Advertisment
Advertisment
Advertisment