IND vs ZIM: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया स्कवॉड का हिस्सा शिवम दुबे को जिंबाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुन लिया गया है. पूर्व घोषित टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई थी लेकिन अब वे इस टीम का हिस्सा होंगे. शिवम को इस दौरे पर शामिल किए गए एक युवा खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल किया गया है. विश्व कप के बाद भारतीय टी 20 टीम में जगह स्थापित करने के लिए शिवम दुबे के पास ये एक और बड़ा मौका होगा.
इंजरी की वजह से बाहर हुआ ये ऑलराउंडर
जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में पहली बार शामिल किए नितीश रेड्डी इंजरी की वजह से इस दौरे से बाहर हो गए हैं. नितीश को आईपीएल 2024 में उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से मौका दिया गया था लेकिन इंजरी ने टीम इंडिया की जर्सी पहनने का उनका इंतजार और बढ़ा दिया है. बीसीसीआई की तरफ से कहा गया है कि मेडिकल टीम नितीश की रिकवरी पर नजर बनाए हुए है. नितीश ने आईपीएल 2024 में एसआरएच की तरफ से खेलते हुए 13 मैचों में 142 से उपर की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे और 3 विकेट झटके थे.
शुभमन गिल को मिली है कप्तानी
जिंबाब्वे दौरे पर भारतीय टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. इस दौरे पर अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नितीश रेड्डी, तुषार देशपांडे को पहली बार टीम इंडिया स्कवॉड में जगह दी गई है. वहीं ध्रुव जुरेल तो भी पहली बार टी 20 में जगह मिली है. वे टेस्ट में डेब्यू कर चुके हैं. इंजरी की वजह से बाहर होने के बाद नितीश के लिए डेब्यू का इंतजार बढ़ गया है.
टीम इंडिया स्कवॉड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि विश्नोई, आवेश खान, खलिल अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे
शेड्यूल
1 टी 20- 6 जुलाई
2 टी 20- 7 जुलाई
3 टी 20 - 10 जुलाई
4 टी20 - 13 जुलाई
5 टी 20- 14 जुलाई
सभी टी 20 हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Video: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज ने 1 ओवर में लुटाए 43 रन, टूटा 134 साल का रिकॉर्ड
Source : Sports Desk