IND vs ZIM Weather Update: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही T20I सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा. अब तक खेले गए 2 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहला मैच जिम्बाब्वे ने जीता था और दूसरे मैच में भारत ने जीत दर्ज की. ऐसे में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं और बढ़त हासिल करने के लिए बेस्ट प्रदर्शन के साथ उतरना चाहेगी. आइए मैच से पहले जान लेते हैं कि जिम्बाब्वे में हरारे का मौसम 10 जुलाई को कैसा रहने वाला है?
कैसा रहेगा हरारे का मौसम?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच T20I सीरीज का तीसरा मैच हरारे में 10 जुलाई को खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि बारिश की बिलकुल संभावना नहीं है. ऐसे में साफ आसमान में तापमान 26 से 8 डिग्री तक रह सकता है. हवा 9 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 19 से 40% तक रह सकती है. आपको एक हाईवोल्टेज मैच देखने को मिलना तय है.
भारत बनाम जिम्बाब्वे हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs ZIM Head to Head Record)
टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच 11वां टी-20 मैच खेला जाने वाला है. हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 10 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें 7 मैच भारत ने जीते हैं और 3 मैचों में जिम्बाब्वे ने जीत दर्ज की है. बताते चलें, भारत-जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी-20 आई सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को हराया था, लेकिन दूसरे ही मैच में टीम इंडिया ने वापसी की और मेजबान टीम को धूल चटा दी. अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ पहुंची है.
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम : शुबमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, हर्षित राणा , जितेश शर्मा.
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम : वेस्ली माधेवेरे, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंडाई चतारा, ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, तदिवानाशे मारुमनी , फ़राज़ अकरम, अंतुम नकवी.
ये भी पढ़ें: IND vs SL: हार्दिक पांड्या vs केएल राहुल किसे मिलेगी कप्तानी? आंकड़ों में समझिए कौन साबित होगा बेहतर कैप्टन
Source : Sports Desk