India Women vs Pakistan Women Live Streaming: एशिया कप 2024 में आज भारत और पाकिस्तान की महिला टीम की भिड़ंत होनी है. क्रिकेट के मैदान पर पुरुष हो या महिला जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होती है तो एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है. आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है. चलिए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच को कहां लाइव देख सकते हैं.
महिला एशिया कप 2024 में आज भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी. यह मैच टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नेपाल और यूएई की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. फिर टूर्नामेंट की दूसरी भिड़ंत भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच होगी. बता दें कि श्रीलंका की मेजबानी में महिला एशिया कप 2024 का आयोजन हो रहा है. टूर्नामेंट के सभी मैच दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे.
कब खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का मैच ?
महिला एशिया कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का मैच 19 जुलाई, यानी शुक्रवार को खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान का मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम का मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.
भारत और पाकिस्तान का मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान की महिला टीम का मैच दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान का मैच टीवी पर किस चैनल पर आएगा?
भारत और पाकिस्तान की महिला टीम का मैच फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे.
भारत और पाकिस्तान का मैच मोबाइल पर कैसे देखें?
महिला एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप्प पर लाइव देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya Natasa Divorce: इतनी संपत्ति के मालिक हैं हार्दिक पांड्या...तलाक के बाद इतना हिस्सा ले जाएंगी नताशा!
महिला एशिया कप 2024 के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा छेत्री (विकेट कीपर ), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजाना सजीवन.
महिला एशिया कप 2024 के लिए पाकिस्तान टीम
निदा दार (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मनीबा अली, नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिरदा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन.
Source : Sports Desk