logo-image
लोकसभा चुनाव

IND W vs SA W: रोमांचक मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 4 रन से हराया

IND W vs SA W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका को 4 रन से हरा दिया.

Updated on: 19 Jun 2024, 09:05 PM

नई दिल्ली :

IND W vs SA W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच एम चिन्नास्वामी में खेला गया.  हाई स्कोरिंग रहा ये मैच दर्शकों के लिए काफी रोमांचक और शानदार रहा. भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर 4 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की लीड ले ली. बता दें कि पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए थे जबकि साउथ अफ्रीका 6 विकेट पर 321 रन ही बना सकी. आईए इस मैच पर एक नजर डालते हैं. 

मंधाना और हरमन ने जड़ा था शतक 

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना और हरमन प्रीत कौर के तूफानी शतकों की मदद से 3 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए थे. मंधाना ने 120 गेंद में 18 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 136 रन की पारी खेली थी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 88 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के लगाते हुए नाबाद 103 रन बनाए. शेफाली वर्मा ने 20, दयालान हेमलता ने  24 और ऋचा घोष ने नाबाद 25 रन बनाए. 

लड़ कर हारी साउथ अफ्रीका 

326 रन का बड़ा लक्ष्य हासिल करने उतरी साउथ अफ्रीका एक समय 67 पर 3 विकेट खोकर मुश्किल में थी लेकिन कप्तान लौरा वॉल्वार्ड्ट और मारिजेन कैप ने शानदार शतक लगाते हुए टीम की  मैच में वापसी कराई. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी की. 251 के स्कोर पर मारिजेन 94 गेंद पर 114 रन बनाकर आउट हो गई.

लौरा वॉल्वार्ड्ट 134 गेंद पर 12 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 135 रन बनाकर नाबाद रही. आखिरी 2 गेंद पर अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 6 रन बनाने थे टीम सिर्फ 1 रन बना सकी और 4 रन से हार गई. अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 321 रन बनाए. भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए. 

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर आया बड़ा अपडेट, सुनकर अटक जाएगी फैंस की सांसें